Buxar News: घर में लगी आग से लाखों रुपये की संपत्ति जलकर राख

प्रखंड के रसेन गांव में रविवार की देर रात चिंगारी से लगी आग से मंगल सिंह के घर में रखा गया लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी

By Prabhat Khabar News Desk | December 30, 2024 10:01 PM

राजपुर. प्रखंड के रसेन गांव में रविवार की देर रात चिंगारी से लगी आग से मंगल सिंह के घर में रखा गया लाखों रुपये मूल्य की संपत्ति जलकर राख हो गयी. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार इन दिनों ठंड का प्रकोप हो जाने से सभी लोग अपने-अपने घर में सो रहे थे. चारों तरफ सुनसान हो जाने के बाद किसी शरारती तत्व ने उनके घर में आग की चिंगारी फेंक दिया.

लाखों की संपत्ति का बताया जा रहा नुकसान

कुछ देर बाद सुलगते हुए उसके घर में रखे गए सामान में आग पकड़ लिया. धुआं व आग की लौ देख जब परिजनों की नींद खुली, तो चिल्लाने लगे. चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. ग्रामीणों ने घर के आसपास के समरसेबल को चालू कर आग बुझाने का काम शुरू कर दिया. लगभग दो घंटे के मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. तब तक उनके घर में बांधी गई चार बकरियों की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं उनके घर में रखा गया टेंट के समान में सभी कीमती सामान जलकर राख हो गया. जिसकी कीमत लगभग दो लाख से अधिक बतायी जा रही है. सोमवार की सुबह भी उनके दरवाजे पर लोगों की भीड़ जमा रही. इसकी सूचना अंचल अधिकारी को दी गयी. जिनकी सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मी जांच कर रहे हैं. पशु चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर ओंकारनाथ भास्कर भी अपने टीम के साथ मौके पर पहुंचकर आग में झुलस कर मरी बकरियों के पोस्टमार्टम में लग गए हैं. इन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद इसका रिपोर्ट अंचल को भेंज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version