Buxar News: एक ही रात तीन घरों से लाखों की संपत्ति की चोरी

Buxar News: थाना क्षेत्र के तियरा बाजार में शुक्रवार की देर रात चोरों ने तीन घरों से लाखों रुपये के सामान की चोरी कर लिया है

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:36 PM

राजपुर

. थाना क्षेत्र के तियरा बाजार में शुक्रवार की देर रात चोरों ने तीन घरों से लाखों रुपये के सामान की चोरी कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार तियरा निवासी विनोद केशरी, दुखन चौरसिया एवं शिक्षक गुड्डू कुमार के सभी परिजन देर रात गहरी नींद में सो रहे थे. तभी चोरों ने उनके घर के बाहर जल रहे बिजली के बल्ब को बुझा दिया एवं तार को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. अंधेरा छा जाने के बाद आसानी से विनोद केसरी के घर में प्रवेश कर उनके घर के अंदर रखा गया कीमती गहना, दुःखन चौरसिया के घर से मोबाइल एवं कीमती गहने एवं शिक्षक गुड्डू कुमार के घर से मोबाइल लेकर आसानी से चले गए. शनिवार की सुबह परिवार के सदस्य जगे तो दरवाजा खुला हुआ था. सभी सामान गायब देखा सोच में पड़ गए. जिस बात की चर्चा होते ही ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गयी. शनिवार की सुबह परिवार के सदस्य जगे तो दरवाजा खुला हुआ था. सभी सामान गायब देखा सोच में पड़ गए मौके पर पहुंची पुलिस स्थिति का जायजा लेते हुए अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि इस मामले को लेकर गहन जांच किया जा रहा है. वही संगराव बाजार से अखबार विक्रेता बलिराम के दुकान पर ग्राहकों को देने के लिए आया अखबार का बंडल भी चोरों ने चुरा लिया. यह लोगों में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. प्रत्येक दिन की तरह शनिवार की सुबह भी अखबारों का बंडल दुकान पर पहुंचा. हॉकर बलिराम ने बताया कि अहले सुबह पहली बस से सभी अखबारों का बंडल दुकान पर चला जाता है. प्रत्येक दिन की तरह शनिवार की सुबह भी अखबारों का बंडल दुकान पर पहुंचा. यहां कोई नहीं था. बस चालक ने दुकान के समीप प्रत्येक दिन की तरह अखबार रख दिया. कुछ ही देर बाद जब वह दुकान पहुंचा तो सभी अखबार का बंडल गायब था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version