11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: विलंब शुल्क के नाम पर छात्रों से वसूली करने का विद्यार्थी परिषद ने किया विरोध

Buxar News: महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर में स्नातक सत्र (2024-28) आंतरिक परीक्षा के नाम पर तीन सौ रुपये की अवैध वसूली की जा रही है.

बक्सर

. महर्षि विश्वामित्र महाविद्यालय बक्सर में स्नातक सत्र (2024-28) आंतरिक परीक्षा के नाम पर तीन सौ रुपये की अवैध वसूली की जा रही है. जिसका विरोध पूर्ण रुप से विद्यार्थी परिषद ने किया. जिसकी अध्यक्षता काॅलेज अध्यक्ष अमरेंद्र मिश्रा ने किया और संचालन उपाध्यक्ष वंदिता कुमारी ने किया. वहीं मौके पर उपस्थित जिला संयोजक अविनाश पाण्डेय ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन कि इस रवैया के खिलाफ विद्यार्थी परिषद विरोध कर रहा है. यह वसूली विलंब शुल्क के नाम पर की जा रही है.

विश्वविद्यालय ने नहीं जारी किया है कोई ऐसा आदेश

जबकि विश्वविद्यालय से ऐसा कोई आदेश नहीं जारी हुई है. वहीं नगर मंत्री अभिनंदन मिश्रा ने कहा कि महाविद्यालय प्रशासन चाहता है कि गांव, गरीब, किसान मजदूर, दलिल शोषित और वंचित समाज का बच्चा उच्च शिक्षा ग्रहण करने से वंचित रहे. इसके लिए ही साजिश के तहत ये तुगलगी फरमान जारी किए गए है. ये शिक्षा के अधिकार अधिनियम की अवहेलना है. विद्यार्थी परिषद इसकी तीव्र निंदा करती है. वहीं प्रदेश कार्यकारणी सदस्य मनीष सिंह ने कहा कि महाविद्यालय इस तुगलगी फरमान को जल्द वापस करे नहीं तो परिषद उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी. उसकी पूरी जवाबदेही महाविद्यालय प्रशासन की होगी. वहीं अंत में धन्यवाद ज्ञापन काॅलेज उपाध्यक्ष राहुल वर्मा ने किया. वहीं मौके पर जिला सह संयोजक प्रियांशु शुभम, विराज सिंह, पूजा मिश्रा, पूनम सिंह, अभिषेक गुप्ता, हिमांशु कश्यप, अंकित सिंह, आदित्य गुप्ता, आदित्य कुमार, उज्जवल चौबे, विशाल कुमार, अंकुर कुमार समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें