महागठबंधन के प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने किया विभिन्न गांवों में जनसंपर्क
10 मई को मिथिलेश तिवारी करेंगे नामांकन, कार्यकर्ताओं ने की बैठक
बक्सर.
लोकसभा के महागठबंधन के प्रत्याशी सुधाकर सिंह के पक्ष में बक्सर जिले के ब्रह्मपुर विधानसभा के लोकसभा के अंतिम छोर में ग्राम भादा, भॅसारी, छपरा, भदवर, बरारी, बगेन, एकरासी, खोचरीआव, पोखरहा, बसवर, धरौली, कैथी, रघुनाथपुर, रहथुआ काॅट, ब्रहुमपुर का तूफानी दौरा एवं नुक्कड़ सभा में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे कांग्रेस के सम्मानित साथियों के साथ शामिल हुए. डॉ पांडे ने सभा में कहां की इंडिया गठबंधन की गारंटी हर गरीब परिवार के एक महिला प्रतिनिधि को एक लाख रुपये प्रति वर्ष बेरोजगार ग्रेजुएशन पास करने वाले युवाओं को एक लाख किसान की कर्ज माफी सहित कई कांग्रेस की गारंटी योजनाओं सुधाकर सिंह की जीत पर इंडिया गठबंधन की सरकार में बक्सर में पूरा किया जायेगा. महागठबंधन के प्रत्याशी प्रत्याशी विधायक सुधाकर सिंह ने जनता से अपील किया कि आपका मान सम्मान एवं बक्सर की विकास के लिए आपके बीच में आया हूं मैं आपका घर का बेटा हूं. मुझे अपना बेटा समझ कर सांसद बनाएं मैं आपका आवाज बनूंगा संसद में सुधाकर सिंह ने कहा कि गरीब गुरुबों, किसनों, बेरोजगारों के साथ बक्सर की भगवान रूपी जनता को बाहर के लोगों ने आकर ठगने का काम किया है.10 मई को मिथिलेश तिवारी करेंगे नामांकन, कार्यकर्ताओं ने की बैठक : बक्सर.
चुनावी सरगर्मी के बीच चुनावी दृष्टिकोण से बुधवार को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री भीखूभाई दालसानियां का आगमन बक्सर के चुनाव कार्यालय बाइपास रोड में हुआ. चुनावी दृष्टिकोण से पहले से आहूत लोकसभा स्तरीय सांगठनिक बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में लोकसभा के सभी मंडल अध्यक्ष, लोकसभा प्रभारी, लोकसभा संयोजक, विधानसभा प्रभारी, विधानसभा संयोजक, बक्सर जिला के सभी जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे. पदाधिकारियों के साथ चुनाव प्रबंधन के बारे में विस्तार से चर्चा किया. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी मिथलेश तिवारी का नामांकन 10 मई को होना निश्चित हुआ है. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए मिथलेश तिवारी ने नामांकन को लेकर कुछ रणनीति की चर्चा करते हुए तैयार रहने को कहा. बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ भोला सिंह ने सभी कार्यकर्ताओं से आग्रह कर नामांकन को भव्य बनाने का अनुरोध किया. बैठक में गोपाल नारायण सिंह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष,अनिल स्वामी लोकसभा प्रभारी, राजवंश सिंह लोकसभा संयोजक,अखिलेश सिंह लोकसभा सह प्रभारी,सम्भु सिद्धार्थ क्षेत्रिय प्रभारी, अशोक भट्ट क्षेत्रिय सह प्रभारी, अशोक सिंह पूर्व प्रत्याशी रामगढ़, संतोष पटेल जिला प्रभारी, प्रफुल्ल तिवारी तथा उमाशंकर राय जिला मीडिया प्रभारी भाजपा उपस्थित रहे. वही दूसरी ओर डुमरांव में मंगलवार की देर रात नगर स्थित छठिया पोखरा के समीप लोकसभा के भाजपा प्रत्याशी मिथलेश तिवारी का आगमन हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा नगर अध्यक्ष चुनमुन प्रसाद वर्मा व आयोजन कर्ता सोनू राय ने संचालन किया. लोगों को संबोधित करते हुए मिथलेश तिवारी ने कहा कि मेरे एक बुलावे पे डुमरांव नगर की जनता मोदी जी के लिए अपना प्यार आशीर्वाद देने के लिए एक जगह, एक स्थान पर पहुंच कर अबकी बार मोदी सरकार का नारा लगाया इसके लिए मैं आप सभी का आजीवन आभारी रहूंगा. कार्यक्रम के दौरान भाजपा लोकसभा प्रत्याशी मिथिलेश तिवारी को भाजपा युवा मोर्चा के नेता सोनू राय ने अंग वस्त्र तथा संविधान का पुस्तक भेंट करते हुए कहा कि पुस्तक का अध्ययन करके संसद में गरीबों के लिए अच्छे-अच्छे कानून बनवाएगा और मोदी जी से उसे लागू करवाइयेगा ताकि गरीबों का और कल्याण हो सके. मौके पर लोजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश सिंह, स्वच्छता प्रदेश प्रमुख विंध्याचल पाठक, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शीला त्रिवेदी, पूर्व अध्यक्ष पिंकी पाठक, ओम ज्योति भगत, स्थानीय वार्ड पार्षद सुभद्रा देवी, धीरज पांडेय, रामजतन पांडेय, धनजी पांडेय, धनंजय राय, जदयू नेता विनय सिंह, लाला सिंह, नथुनी खरवार, रामजतन ततवा, महेंद्र राम, प्रीति पटेल जदयू नेता विनोद सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राय, विनोद खरवार, संजय सिंह, संजय यादव सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है