14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बारिश से शहर नरक में तब्दील, नाले-नालियां जाम

शनिवार को हुई झमाझम बारिश से शहर नरक में तब्दील हो गया. सेवक नाला, ताड़का समेत तकरीबन सभी नाले-नालियां जाम हो गया

बक्सर. शनिवार को हुई झमाझम बारिश से शहर नरक में तब्दील हो गया. सेवक नाला, ताड़का समेत तकरीबन सभी नाले-नालियां जाम हो गया. नाले-नालियां जाम होने के कारण पानी सड़कों पर बहने लगा. आधे घंटे की बारिश में ही शहर की नाले-नालियों की सफाई का पोल खुल गया. वही वार्ड नंबर पांच , जहाज घाट, पांडेयपट्टी, मुसाफिरगंज, गजाधरगंज, सिविल लाइन समेत कई जगहों पर सड़कों पर घुटनेभर पानी जमा हो गया. बारिश की वजह से नाले-नालियों और सड़क के बीच का फर्क मिट गया. जबकि अभी हाल ही में शहर के प्रमुख नाले-नालियों की उड़ाही कार्य पर तकरीबन 40 लाख रुपये से अधिक राशि खर्च की गयी है. बारिश के कारण शहर की अधिकांश सड़कें जलजमाव से डूब गयी . लिहाजा सड़कों पर चलना लोगों के लिये दुश्वार रहा. शहर की अधिकांश सड़कें चलने लायक नहीं रहा. सड़कों पर जलजमाव होने से झील का नजारा दिखा. दोपहर में हुई बारिश से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है. शहर के कई इलाकों की स्थिति गांवों से भी बदतर हो गयी है. इन इलाकों में सड़कों पर पानी बह रहा है. नाले-नालियां जाम हैं. जगह-जगह फैली गंदगी से शहर नरक में तब्दील हो गया है. नगर पर्षद बक्सर क्षेत्र के कई इलाकों में पसरी गंदगी नप की साफ-सफाई पोल खोल रही है. पांडेयपट्टी, मोहनपुर, मलहचकिया, जासो, नई बाजार, जेल रोड में बसे इलाकों की स्थिति तो गांव से भी बदतर हो गयी है. पुलिस चौकी के समीप जलजमाव के कारण आने जाने के दौरान लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बरसात के कारण कई जगहों पर लगे गंदगी का अंबार तो नगर पर्षद के कार्यशैली पर ही प्रश्न चिन्ह ही खड़ा करता है. वीर कुंवर सिंह कॉलोनी, जेल पइन रोड, कोइरपुरवा, खलासी मुहल्ला में सड़कों का हाल बेहाल है. मुनीम चौक स्थित भगत सिंह पार्क, महिला जेल कारागार, सिविल लाइन इलाके में जलजमाव के कारण सड़कों पर चलना मुश्किल हो गया है. यहीं हाल पुराना थाना के समीप का है. यहां भी गंदगी पसरी रहती है. जिससे स्थानीय लोगों को काफी परेशानी होती है.बारिश के कारण साफ-सफाई की व्यवस्था ध्वस्त होने के कारण शहर के चौक-चौराहों पर लगे कूड़े नाले-नालियों में जा मिले. जिस कारण नाले-नालियां कुछ देर के लिये जाम हो गयी. शहर के ड्रेनेज और सीवरेज सिस्टम पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका हैं. शहर के कई इलाकों में जलजमाव के कारण लोगों को अपने घरों से बाहर निकलना मुश्किल हो गया. खुदाई वाले इलाकों में सड़कें फिसलन भरी हो गयी हैं. जिस कारण लोग फिसलकर चोटिल भी हो रहे हैं. जलजमाव की समस्या से निजात पाने के लिए नगर परिषद ने कोई तैयारी नहीं की है. लिहाजा बारिश में शहर के तमाम मुहल्ले जलजमाव की समस्या से जूझ रहे हैं. बारी टोला, वनस्पतिनगर, आदर्श नगर, आदर्श कॉलोनी, मुसाफिरगंज, मठिया मोड़, मलहचकिया, कुंवर सिंह कॉलेज गेट, यमुना चौक, श्मशान मोड़, इटाढ़ी रोड, खलासी मुहल्ला, सब्जी मंडी, सिंडिकेट, सोहनीपट्टी, कोइरपुरवा की कई कॉलोनियों की सड़कों पर गंदे पानी का जलजमाव हो गया है. सोहनीपट्टी में स्थिति नारकीय हो गयी है. सब्जी मंडी में जगह-जगह नालियों जाम होने के कारण सीवर का पानी सड़कों पर बह रहा है. बारिश के कारण बाजार समेत अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में जलजमाव होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है. जगह-जगह कीचड़ और दलदल होने से फिसलन हो गया है. बारिश के बाद पूरा बाजार जलजमाव से जूझ रहा है. नालियों की सफाई नहीं होने से पानी का निकासी ठप है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें