Buxar News: रैवतीपुर ने एक-शून्य से दिलदारनगर को हराया

Buxar News:सदर प्रखंड के उमरपुर पंचायत के खेल मैदान बड़कागांव में अमर शहीद स्व पवन राय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 9:34 PM

बक्सर .

सदर प्रखंड के उमरपुर पंचायत के खेल मैदान बड़कागांव में अमर शहीद स्व पवन राय मेमोरियल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. मैंच का उद्घाटन जिला अधिकारी अंशुल अग्रवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी साधु शरण पांडे सदर प्रमुख प्रतिनिधि रमेश राय, उमरपुर पंचायत के मुखिया धनंजय मिश्रा उर्फ चुरकी पांडेय ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करते करते हुए जिला अधिकारी अंशुल अग्रवाल ने जिले में प्रतिभा कि कमी नहीं है. जिले युवा पूरे देश में बक्सर का नाम रौशन कर रहे हैं. धनंजय मिश्रा ने युवाओं को खेल के प्रति होना चाहिए जागरूक, इससे मानसिक व शारीरिक विकास होता है. तथा एक नई पहचान बनती है. फुटबॉल मैच दिलदारनगर व रैवतीपूर के बीच खेला गया. वही दिलदारनगर को एक गोल से हराते हुए रैवतीपूर ने विजयी रहा. इस मैके पर राहुल मिश्रा, श्री राम राय, गोलु मिश्रा, हरेन्द्र मिश्रा, अमरेश मिश्रा, शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version