12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल-19- 38 रन से राजपुर की टीम बनी विजेता

Rajpur team became the winner by 38 runs

राजपुर. प्रखंड के पिपराढ़ गांव में प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जिसका उद्घाटन हरपुर मुखिया प्रतिनिधि पिंटू राय ने किया. टूर्नामेंट में जिले भर से आठ टीमों ने हिस्सेदारी की. जिसका फाइनल मैच राजपुर बनाम चिलबिला के बीच खेला गया. खेल के आरंभ में दोनों खिलाड़ियों के कप्तान के समक्ष टॉस उछाला गया. जिसमें टॉस जीतकर राजपुर की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित छह ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर 86 रन का स्कोर खड़ा किया. जिसमें बिहारी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए नाबाद रहकर 38 रनों का योगदान दिया. वही जवाब में उतरी चिलबिला की टीम ने खेल आरंभ करते ही एक विकेट खोकर दबाव में आ गई. जो बहुत कम समय में ही छह ओवर की समाप्ति पर ऑल आउट होकर पूरी टीम सिर्फ 48 रन ही बना पायी. राजपुर की टीम को विजेता घोषित किया गया.जिन्हें ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया. इस टूर्नामेंट को सफल बनाने में वार्ड सदस्य संतोष गुप्ता, अंपायर चंदन, स्कोरर रंजन कुमार ,धनंजय, रितेश, गुड्डू के अलावा अन्य लोगों का काफी सराहनीय योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें