रक्षाबंधन का पर्व आज, राखी और मिठाई की बिक्री से गुलजार रहा बाजार

रविवार को रक्षाबंधन की खरीदारी से बाजार गुलजार रहा. राखी, मिठाई, उपहार, पूजन सामग्री व फल की दुकानों में सुबह से लेकर शाम तक खरीदारों की भीड़ रही

By Prabhat Khabar News Desk | August 18, 2024 9:31 PM

बक्सर. रविवार को रक्षाबंधन की खरीदारी से बाजार गुलजार रहा. राखी, मिठाई, उपहार, पूजन सामग्री व फल की दुकानों में सुबह से लेकर शाम तक खरीदारों की भीड़ रही. रविवार को शहर की दुकानों में बहनें अपने भाइयों के लिए मनपसंद राखी की खरीदारी कर रही थी.बाजार में हर तरफ हर्षोल्लास का माहौल दिखा. बाजारों में रंग-बिरंगी राखी की दुकानें सजी हुई थी.शहर के मुख्य मार्ग के अलावा मोहल्ले के किराना दुकान पर भी राखी की खूब बिक्री हुई.दुकानदार गजेंद्र कुमार ने कहा कि हर रेंज में टेडी बीयर राखी, चंदन राखी, लुंबा राखी, एडी नग राखी, मोती राखी मंगाई गयी है.लोग अपने अपने बजट के अनुसार राखी की खरीदारी कर रहे है. उन्होंने बताया कि उनकी दुकान में एक रुपए से लेकर 300 रुपए तक की राखी उपलब्ध है. वहीं ज्वेलर्स में भी खासतौर पर चांदी की राखियां मंगाई गई है. चांदी की राखी भी भी अच्छी डिमांड है. चांदी की राखी दो हजार से शुरू है. शहर के फैंसी दुकानों में पूजा थाल की भी अच्छी खासी ब्रिकी हो रही है. रक्षाबंधन को देखते हुए शहर में राखी का बाजार सज गया है. विभिन्न तरह की राखियां बाजार में हैं. फैंसी धागे की राखियों की सबसे ज्यादा डिमांड हो रही है. कारोबारियों को रक्षाबंधन के पर्व से बड़ी उम्मीदें लगी हैं. इसको देखते हुए तरह तरह की राखियां लगायी गयी हैं. शहर क्षेत्र में 100 से अधिक स्थानों पर राखियों की दुकानें सजी हैं.

रक्षाबंधन त्योहार को लेकर राखी दुकान के साथ-साथ मिठाई दुकानों पर भी महिला व युवतियों की भीड़ लगी रही.मिठाई खरीदने के लिए लोगों को थोड़ी देर इंतजार करना पड़ रहा था.शहर के प्रतिष्ठित मिठाई दुकानों में सुबह दुकान खुलते के साथ ही ग्राहकों की भीड़ देखी गई.राखी के त्योहार को देखते हुए दुकानदारों ने सामान्य दिनों की अपेक्षा मिठाई का स्टॉक काफी अधिक रखा था, बावजूद शाम होते होते कई दुकानों में मिठाई की शॉटेज हो गई. रसगुल्ला, गुलाब जामुन, खीर कदम, लड्डू, पेड़ा से लेकर दर्जनो वेरायटी की मिठाई दुकानदारों द्वारा तैयार की गई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version