फाइल-2- उत्साह पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधनबाजारों में सजी रंग बिरंगी राखी एवं मिठाइयां
उत्साह पूर्वक मनाया गया रक्षाबंधन
19 अगस्त- फोटो -2- भाई की कलाई पर रक्षा सूत्र बांधती बहन राजपुर :- प्रखंड के सभी गांवों में सोमवार को धूमधाम के साथ उत्सवी माहौल में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया गया. सावन महीने में भाई-बहन के बीच अद्भुत प्यार को दर्शाने वाले इस पर्व के अवसर पर सभी लोगो ने अपने घरों पर बहनों ने अपने भाईयों की आरती उतारकर अपनी रक्षा के लिए भाई के कलाई पर रक्षा सूत्र बांधा. भाइयो ने भी बहन के हर सुख-दुख में साथ देने का संकल्प लिया.इस दौरान क्षेत्र के संगरॉव, ईसापुर, तियरा, भलुहां, बन्नी के अलावा अन्य बाजारों में भी मिठाई की दुकानें भी सजी रही. बढ़ती महंगाई में भी लोगों ने खूब खरीदारी किया. आधुनिक युग में लोगों ने फेसबुक, व्हाट्सएप व ट्विटर के जरिए एक दूसरे को बधाई दिया. सुबह से ही लोगों ने विभिन्न रंगों में सजी राखियों के साथ डिजिटल बधाई संदेश बहनों एवं भाइयों ने एक दूसरे को भेजना शुरू कर दिया. ग्रामीण इलाके में भी इसकी काफी धूम रही. अपने परिवार से दूर रहने वाले भाइयों ने भी अपने बहनों से वीडियो कॉलिंग कर आशीर्वाद लिया. गांव के बुजुर्गों का मानना है कि भाई-बहन के अटूट प्रेम के बंधन की परंपरा वर्षो पुरानी चली आ रही है. जो परंपरा आज आधुनिक युग में आधुनिक तरीके से मनाई जा रही है. आने वाले दिनों में अभी और बदलाव हो सकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है