हर-हर गंगे से गूंजा रामजीवन घाट
सदर प्रखंड के कमरपुर पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर-कृतपुरा के नजदीक रामजियावन घाट पर संत श्री राम चरित्र दास जी के सान्निध्य में मां गंगा का पूजन व आरती का आयोजन किया गया
बक्सर. सदर प्रखंड के कमरपुर पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर-कृतपुरा के नजदीक रामजियावन घाट पर संत श्री राम चरित्र दास जी के सान्निध्य में मां गंगा का पूजन व आरती का आयोजन किया गया. जिसमें पंचायत के ग्रामीणों के अलावा जिले के कई गणमान्य लोग शामिल हुए. सबसे पहले वैदिक मंत्रोच्चार के बीच गंगा पूजन की रस्म पूरी की गयी. इसके बाद विधि-विधान से सस्वर गायन के साथ मां गंगा की आरती उतारी गयी. आरती के पूर्व मौजूद ग्रामीणों ने गंगा में कूड़ा कचरा नहीं डालने और इसके लिए दूसरे को भी प्रेरित करने का संकल्प लिया. बताया गया कि इस घाट पर गंगा के प्रति जागरूकता का यह पांचवां वर्ष है. अपने संबोधन में संत श्री राम चरित्र दास ने कहा कि गंगा है तो पृथ्वी पर जीवन है. गंगा कोई सामान्य नदी नहीं है. यह देव नदी है और इसका जल करोड़ों वर्षों तक न कभी खराब हुआ है न होगा. उन्होंने आह्वान किया कि संपूर्ण लोगों को को गंगा की सफाई का काम करना चाहिए और कोई भी नर नारी पॉलथिन या कूड़ा कचरा गंगा में न डालें. क्योंकि इससे गंगा की पवित्रता प्रभावित होती है और हम पाप के भागी होते हैं. आरती कार्यक्रम के संयोजक शिव गोविंद राय ने बताया कि रामचरित्र मानस व भागवत कथा ब्यास अशोक मिश्र के संरक्षण में कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें मुखिया प्रतिनिधि नागेंद्र प्रजापति, बसावन साहनी, राजू, करण, सरपंच, शिवानंद राय, गुड्डू राय, अभय राय, खड्गधारी शर्मा, प्रेमशंकर राय,बाबूनन्दन राय, अशोक राय,सोनूराय के अलावा लक्ष्मीपुर, बलुआ, रामजिआवनगंज, कमरपुर, बलिरामपुर, कम्हरिया, मिश्रवलिया के हजारों श्रद्धालु शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है