Buxar News: जिले के 959 जविप्र दुकानदारों की हड़ताल से राशन वितरण ठप
Buxar News: सभी संगठन के आह्वान पर जिले के राशन विक्रेता संघ ने कमीशन में वृद्धि, मानदेय का प्रावधान किये जाने व कर्मचारी का दर्जा दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है
बक्सर/ब्रह्मपुर.
सभी संगठन के आह्वान पर जिले के राशन विक्रेता संघ ने कमीशन में वृद्धि, मानदेय का प्रावधान किये जाने व कर्मचारी का दर्जा दिए जाने सहित अन्य मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है. उचित मूल्य दुकान संचालकों के हड़ताल पर चले जाने से पूरे जिले के 959 राशन दुकानों में ताले लटक गये हैं. जिससे राशन वितरण पूरी तरह से ठप हो गया है. और राशन कार्डधारियों को राशन नहीं मिल पा रहा हैं. राशन विक्रेता क्यों कर रहे हड़ताल राशन वितरण करने वाले दुकानदार सिकंदर यादव का कहना है कि विगत वर्षों से राशन वितरण कर्ताओं के आय में कोई वृद्धि नहीं किया गया है. जिससे राज्य स्तरीय आह्वान पर एक फरवरी से जिले के सभी राशन दुकानों को बंद किया गया है. एक फरवरी से अनिश्चितकालीन प्रदर्शन चल रहा है. उनका यह भी कहना है कि सरकार राशन विक्रेताओं को बस नाम मात्र के लिए कमीशन दे रही है. जिससे उन्हें आर्थिक रूप से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. हड़ताल से बक्सर जिले के 959 दुकानों में ताला लग गया है.B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है