Buxar News: युवा संसद कार्यक्रम के लिए 16 तक होगा रजिस्ट्रेशन

ह इसमें भाग ले सकते हैं उन्होंने बताया कि युवा संसद कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन 16 मार्च तक ही है.

By RAVIRANJAN KUMAR SINGH | March 13, 2025 9:34 PM
an image

डुमरांव .

गुरूवार को युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी माई भारत पोर्टल के तहत रजिस्ट्रेशन कर विकसित भारत युवा संसद कार्यक्रम के द्वारा जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान में युवा एवं युवतियों को योग प्रशिक्षक डॉ संजय कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि जिले के प्रत्येक युवा जिसका उम्र 18 से 25 है वह इसमें भाग ले सकते हैं उन्होंने बताया कि युवा संसद कार्यक्रम के लिए रजिस्ट्रेशन 16 मार्च तक ही है. इसके लिए युवाओं को अपना 1 मिनट का वीडियो बना कर अपलोड करना है. उन्होंने बताया कि नगर के सरकारी एवं गैर सरकारी संस्थान व डी के कॉलेज, सुमित्रा महिला महाविद्यालय, इंटर कॉलेज, जिला शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान, विभिन्न कोचिंग संस्थाओं जगहों पर इसकी जानकारी दी जा रही है. साथ ही बताया कि बक्सर एवं भोजपुर जिला के युवाओं का चुनाव जिला स्तरीय एस.बी कॉलेज, आरा में किया जाएगा. उसके बाद राज्य स्तर पर चुनाव होगा. वहां से चुनाव के बाद राष्ट्रीयता स्तर पर जाकर संसद में बोलने का मौका मिलेगा. प्राचार्य विवेक कुमार मौर्य ने बताया सभी को माय भारत पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कर इसका लाभ लेना चाहिए, यह कार्यक्रम युवा एवं युवतियों के लिए संसद तक पहुंचने के लिए सुनहरा अवसर है. युवाओं को इस अवसर को नहीं छोड़ना चाहिए. मौके पर व्याख्याता नवनीत कुमार, आलोक कुमार, भूपेंद्र सिंह, अजय कुमार, सूर्य प्रकाश सिंह सहित अन्य व्याख्याता व विद्यार्थियों में दुर्गादत्त, आराधना कुमारी, नेहा कुमारी, प्रीति कुमारी, पूजा कुमारी, पिंटू कुमार, आरती कुमारी, प्रियंका कुमारी, निशु कुमारी सहित अन्य युवा युवतियां उपस्थित थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version