16.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विकास के नाम पर धार्मिक स्थलों को किया जा रहा तहस-नहस : शंकराचार्य

बक्सर कर बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत दिनों से जब मामा जी थे, उसी समय से बक्सर आने की इच्छा रखते थे

बक्सर. बक्सर कर बहुत अच्छा लग रहा है. बहुत दिनों से जब मामा जी थे, उसी समय से बक्सर आने की इच्छा रखते थे. मगर आज वह इच्छा जाकर पूरी हुई. बक्सर धार्मिक स्थल धार्मिक है. धार्मिक ही रहे. क्योंकि आजकल तो विकास के नाम पर जो धार्मिक स्थल हैं उसे भी बर्बाद कर दिया जा रहा है. इसलिए विकास ऐसो हो जो धार्मिक ही रहे तो ठीक है, नहीं न विकास अच्छा है. धर्म का राजनीतिकरण हो रहा है. राजनीतिक लोग धार्मिक भावना का दोहन कर रहे हैं और राजनीति में आ जा रहे हैं. हम हिंदुओं का वोट लेकर हम हिंदुओं को ही बांटोगे. उक्त बातें मंगलवार की सुबह बक्सर आगमन पर पहुंचे उत्तराखंड की ज्योतिर्मठ पीठ के शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद महाराज ने कहीं. देशव्यापी गौ ध्वज स्थापना भारत यात्रा की भ्रमण यात्रा पर महर्षि विश्वामित्र की तपोस्थली और भगवान श्रीराम की शिक्षा स्थली, बक्सर पहुंचकर उन्होंने नया भोजपुर स्थित गौशाला में गौ पूजा की और केंद्र सरकार पर निशाना साधा. शंकराचार्य ने कहा कि केंद्र सरकार गौ वंश की रक्षा के नाम पर केवल राजनीति कर रही है, जबकि वास्तविकता में बीते 78 वर्षों में गौ रक्षा के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि हिंदू समाज के लिए तिरुपति बालाजी मंदिर में जो हुआ, वह एक बड़ा विश्वासघात है, और दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने अयोध्या में श्रीराम मंदिर के शिलान्यास पूजन को लेकर कहा कि अधूरे निर्माण कार्य के दौरान पूजन कार्य नहीं करना चाहिए था. इसके अलावा मैंने कोई बयान नहीं दिया था. शंकराचार्य ने बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री द्वारा किये गये चमत्कारों पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि यदि चमत्कार करना है, तो उन्हें देश की समस्याओं को हल करने में लगाना चाहिए, क्योंकि देश में कई महत्वपूर्ण समस्याएं हैं जिनका समाधान होना चाहिए. चमत्कार अगर दिखाना है तो देश की समस्याओं का समाधान करें. आज गौ माता की रक्षा के लिए सिर्फ राजनीति हो रही है, ठोस कानून बनने की जरूरत है. ज्योतिष पीठ शंकराचार्य अवि मुक्तेश्ववरानंद सरस्वती जी के अगुवाई में बीते दिन अयोध्या से देशव्यापी गो-ध्वज स्थापना यात्रा की शुरुआत के तीसरे दिन बक्सर जिले के नया भोजपुर में समाजसेवी संतोष पाठक जी के गांव गौशाला आश्रम पर पहुंचकर गौ माता के चरणों में नतमस्तक हुए एवं केला फल गुड अपने हाथों से खिलाएं. इसके पहले वे बक्सर शहर के बाजार समिति रोड स्थित दीपक पांडेय के आवास पर पूरी रात रहे. इस दौरान उन्होंने पूजा पाठ भी की. इस मौके पर राजेंद्र पांडेय सपरिवार उपस्थित रहे. मौके पर सदर विधायक संजय तिवारी उर्फ मुन्ना तिवारी समेत काफी संख्या में उनके समर्थक उपस्थित थे. नया भोजपुर स्थित समाजसेवी संतोष पाठक के अनुरोध पर उन्होंने आश्वासन दिया कि सात दिन का यात्रा बक्सर में होगी. पूर्ण रूप से हम यहां कार्यक्रम करवाएंगे. शंकराचार्य जी के साथ मुकुंदानंद जी, डॉ मनोज पांडेय, भोला यादव, भोला ओझा, पंकज उपाध्याय, लक्ष्मण उपाध्याय, उत्तम यादव , अजय यादव, बबलू पांडे, दीपक पांडे, डॉ सुनील , सुभाष सिंह समेत काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे. नया भोजपुर पहुंचे शंकराचार्य का हुआ भव्य स्वागत : डुमरांव. नया भोजपुर निवासी संतोष पाठक के गौशाला पर मंगलवार को अहले सुबह बद्रिकाश्रम से आए ज्योतिष पीठाधीश्वर स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती जी महाराज पहुंचे. उन्होंने कहा कि मामा जी के समय से ही मैं बक्सर आने के लालायित था. उन्होंने कहा की धार्मिक स्थलों को विकास के नाम पर बर्बाद किया जा रहा है. एक सवाल के जबाब में स्वामी जी ने कहा कि बालाजी मंदिर में प्रसाद में मिलावट हिंदू आस्था के खिलाफ गहरी साजिश है, ऐसा करने वालों को कठोर दंड मिलना चाहिए. इस दौरान शंकराचार्य की झलक पाने के लिए लोगों की भीड़ लगी रही. मौके पर बंगाल के पार्षद तथा चर्चित संतोष पाठक, प्रगतिशील किसान आशुतोष पांडेय सहित सैकड़ों ग्रामीण और श्रद्धालु उपस्थित रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel