बक्सर की दीक्षा करेगी अंतरराष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप में देश का प्रतिनिधित्व

जिले की महिला वुशु खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगी

By Prabhat Khabar News Desk | October 18, 2024 10:02 PM

बक्सर. जिले की महिला वुशु खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में शामिल होंगी. अंतरराष्ट्रीय वुशु प्रतियोगिता के लिए जिले की खिलाड़ी दीक्षा कुमारी का चयन हुआ है. जिले के वुशु खेल प्रतियोगिता के लिए दीक्षा कुमारी का चयन जिले से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहली खिलाड़ी के रूप में हुआ है. जिससे जिला वुशु संघ के साथ ही जिले के खिलाड़ियों एवं शुभचिंतकों में काफी खुशी का माहौल कायम हो गया है. वहीं दीक्षा कुमारी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार है. वुशु संघ की प्रतिभाशाली एथलीट दीक्षा कुमारी पहली बार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी काबिलियत दिखाने के लिए तैयार है. वे जॉर्जिया के बटूमी शहर में आयोजित होने वाली संसू फाइटिंग स्पर्धा में अंतरराष्ट्रीय वुशु चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी. यह चैंपियनशिप 19 से 24 अक्टूबर तक चलेगी. जिसमें दुनिया भर के कई उत्कृष्ट वुशु खिलाड़ी हिस्सा लेंगे. दीक्षा कुमारी बक्सर जिला के महदह निवासी बलवंत सिंह की सबसे छोटी बेटी है. दीक्षा कुमारी ने राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों पदक प्राप्त कर चुकी हैं. दीक्षा का लक्ष्य है कि वह अपने प्रदर्शन से देश, राज्य और जिले का नाम रौशन करें और इस प्रतियोगिता से प्रेरणा लेते हुए भविष्य में और भी उपलब्धियां हासिल कर सकें. उनके अच्छे प्रदर्शन के लिए संघ के महासचिव मुकेश कुमार, संघ के अध्यक्ष डॉ आशुतोष कुमार सिंह, उपाध्यक्ष डॉ राजेश कुमार सिन्हा, संयुक्त सचिव राम रतन पाठक, संयोजक सागर कुमार, राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी दीलिप कुमार, निधि कुमारी, लव शर्मा, श्याम रजक, सुधीर कुमार, अमीषा कुमारी और अनेकों खिलाडिय़ों ने बधाई के साथ ही उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना किया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version