फाइल- 11- पीएम आवास योजना की हुई समीक्षा बैठक शत प्रतिशत पूरा करने का दिया निर्देश

- पीएम आवास योजना की हुई समीक्षा बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | July 8, 2024 6:29 PM

8 जुलाई- फोटो-9- बैठक में भाग लेते विभागीय कर्मी राजपुर :- प्रखंड सभाकक्ष में बीडीओ सिद्धार्थ कुमार की अध्यक्षता में आवास पर्यवेक्षक, लेखापाल एवं आवास सहायकों के साथ संयुक्त बैठक की गयी. बैठक में इन्होंने सभी पंचायतों में ग्रामीण आवास योजना के तहत चल रहे भवन निर्माण प्रक्रिया का पंचायतवार जायजा लिया.उन्होंने बताया कि वितीय वर्ष 2016 से 2023 तक के कार्यकाल में 6240 लाभुकों के खाते में भवन निर्माण के लिए राशि भेजी गई थी. कार्य योजना लगभग 99% पूरा हो चुका है.मात्र एक प्रतिशत में लगभग अभी तक 20 लोगों का पक्का घर नहीं बना है.जिनके पास जमीन नहीं है.कुछ तकनीकी खराबी के कारण रुका हुआ है. इसको लेकर विभाग के तरफ से नोटिस भेज दिया गया है.बीडीओ ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि शत प्रतिशत निर्माण कार्य करना सुनिश्चित करें .साथ ही अगले वित्तीय वर्ष के लिए योग्य लाभुकों की सूची तैयार करें.सरकार के तरफ से लक्ष्य मिलते ही उसका चयन किया जाएगा. अगर कोई लाभुक भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू नहीं करता है तो उनसे राशि की वसूली की जाएगी.भवन निर्माण के लिए सरकार के तरफ से लगभग डेढ़ लाख रुपए राशि दी जानी है. जिस योजना मद में लाभुक अपने रहने वाले आवास में शौचालय का भी निर्माण करायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version