24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राजद के पूर्व मंत्री छेदीलाल राम समेत पांच लोग गिरफ्तार, हथियार के साथ 57 जिंदा कारतूस बरामद

बिहार के पूर्व मंत्री छेदी राम को गिरफ्तार कर लिया गया है. बक्सर पुलिस ने उन्हें राजपुर के बसंतपुर छावनी से गिरफ्तार किया है. जानकारी के मुताबिक पूर्व मंत्री छेदी राम पर विवादित जमीन पर कब्जा करने का आरोप है.

Bihar News : बक्सर के राजपुर थाना क्षेत्र के देवढिया पंचायत के सैंथू बसंतपुर मौजा के पास से पुलिस ने पूर्व मंत्री छेदीलाल राम और देवढिया पंचायत के पूर्व मुखिया पति संजय राम समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से दो लाइसेंसी हथियार, 57 जिंदा कारतूस, एक खाली खोखा और एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है. यह लाइसेंसी हथियार पूर्व मंत्री छेदीलाल राम के नाम पर है. पूर्व मंत्री छेदी राम पर विवादित जमीन पर कब्जा करने का आरोप है.

जमीन विवाद को लेकर पंचायती करने जुटे थे सभी

जानकारी के अनुसार सैंथू गांव निवासी गणेश चौबे और अंबुज उर्फ ​​हजारी चौबे के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है. इस विवादित जमीन पर खेती करने को लेकर लोग पंचायती करने के लिए जुटे थे. जहां दोनों पक्षों की ओर से काफी देर तक बहस होती रही. इसी बीच किसी ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी.

घंटों पूछताछ के बाद भेज दिया गया जेल

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग भागने लगे. फिर पुलिस ने खदेड़कर इन सभी लोगों को हिरासत में ले लिया. इस मामले में एसडीपीओ धीरज कुमार ने इन लोगों से घंटों पूछताछ की. इसके बाद कानूनी कार्रवाई करते हुए इन्हें गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि विवादित जमीन को लेकर जमावड़ा किया गया था. जिसकी सूचना मिलते ही यह कार्रवाई की गई है.

Also Read: मुहर्रम से पहले गोपालगंज में बड़ी मात्रा में हथियार बरामद, एसपी ने कहा- फिलिस्तीन का झंडा लहराने पर होगी सख्त कार्रवाई

पूर्व मंत्री छेदी राम का राजद से कोई वास्ता नहीं- राजद

इनकी गिरफ्तारी के बाद क्षेत्र में काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. राजनीतिक गलियारो में भी इसकी सरगर्मी बढ़ गई है. इस संबंध में राजद प्रवक्ता चित्तरंजन गगन ने स्पष्ट किया है कि बक्सर में गिरफ्तार पूर्व मंत्री छेदी राम का राजद से कोई वास्ता नहीं है. उन्हें पिछले विधानसभा चुनाव के समय हीं पार्टी से निष्कासित कर दिया गया था. अभी वे राजद के प्राथमिक सदस्य भी नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें