24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चक्की को कृष्णाब्रह्म से जोड़ने वाली सड़क जर्जर

चक्की से नया कृष्णाब्रह्म को जोड़ने वाली सड़क जर्जर यह सड़क चक्की, अरक, कठार से होते हुए चक्की को कृष्णब्रह्म, पटना बक्सर एन एच 922 तथा टुडीगंज स्टेशन से जोड़ती है

डुमरांव. चक्की से नया कृष्णाब्रह्म को जोड़ने वाली सड़क जर्जर यह सड़क चक्की, अरक, कठार से होते हुए चक्की को कृष्णब्रह्म, पटना बक्सर एन एच 922 तथा टुडीगंज स्टेशन से जोड़ती है. लगभग आठ किलोमीटर लम्बी यह सड़क जिनपर जगह-जगह उभर आए गड्डों के चलते सड़क में खाई है अथवा खाई में सड़क यह कहना मुश्किल है. जबकि लगातार हो रही बारिश ने ग्रामीण के साथ साथ राहगीर की परेशान और बढ़ा दी है. जल जमाव होने के कारण सड़क में हुए गड्ढे नही दिख रहे है. ऐसे में कब कौन दुर्घटना का शिकार हो जाये कुछ कहा नही जा सकता है. चक्की तथा आस पास के कई गांवों को कृष्णब्रह्म, पटना बक्सर एन एक 922 तथा टुडीगंज स्टेशन से जोड़ने का एक यही मुख्य सड़क है. जो कि पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है अथवा इस सड़क से सफर करना दुर्घटना को नेवता देना बात बराबर हो सकती है. ग्रामीणों का कहना है कि लगभग आठ किलोमीटर लम्बी इस सड़क पर गड्ढे उभर आये है. मुश्किल तो यह है कि लगातार हो रही बारिश के कारण सड़क पर जल जमाव होने से गड्ढे नही दिख रहे है. जिससे दो पहिया वाहन वाले चालक दुर्घटना के भी शिकार हो जा रहे हैं. खासकर ट्रैन से सफर करने वाले लोगो को काफी परेशानीयो का सामना करना पड़ रहा है. इस सड़क पर भूल कर भी ई-रिक्शा देखनो को नही मिलती है. सड़क में जगह-जगह गड्ढे होने से तथा जल जमाव से आवाजाही करने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ग्रामीणों को इस सड़क से पैदल चलना भी मुश्किल का काम हो गया है. मुख्य सड़क होने के कारण इस सड़क से हमेशा आवागमन लगी रहती है. ऐसे में बारिश के मौसम ग्रामीणों व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें