नप क्षेत्र में सड़क निर्माण कार्य जारी

नगर परिषद क्षेत्र में सड़क, नाली-गली का निर्माण कार्य जारी है. चेयरमैन सुनिता गुप्ता व प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने रविवार को नप क्षेत्र में विकास कार्य के गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा

By Prabhat Khabar News Desk | July 14, 2024 10:06 PM

डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र में सड़क, नाली-गली का निर्माण कार्य जारी है. चेयरमैन सुनिता गुप्ता व प्रतिनिधि सुमित गुप्ता ने रविवार को नप क्षेत्र में विकास कार्य के गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं होगा. चेयरमैन ने कहा कि जिस वार्ड में सड़क, नाली-गली का निर्माण कार्य चल रहा है, स्थानीय वार्ड पार्षद अपने निगरानी में कार्य कराए. ताकि गुणवत्ता पूर्ण कार्य हो. चेयरमैन ने बताया कि विस्तारित क्षेत्र सहित पुराना नप क्षेत्र में 32 टेंडर हुआ है, जिसमें अभी 12 साइट पर कार्य चल रहा है. वार्ड संख्या 29 स्थित गौशाला रोड बंधन पटवा रोड से छठिया पोखरा तक पीसीसी सड़क निर्माण को लेकर कार्य जा रही है. वहीं शिवनंदन मिश्रा की गली से काली मंदिर पुल तक सड़क निर्माण होगा, इसको लेकर मेटेरियल गिरना शुरू हो गया है. आगामी 11 अगस्त नगर पंचित बडी काली मंदिर का वार्षिकोत्सव पूजन होगा. शहर से मंदिर तक पहुंच पथ की स्थिति ठीक नहीं है. जर्जर सड़क के साथ सड़क पर नाली का पानी बहते रहता है, उसको पार कर श्रद्धालु मंदिर में पूजा-अर्चना करने जाते हैं. संभवतः छठिया पोखरा होते गौशाला रोड शहीद मर्द तक सड़क निर्माण होना है. प्रथम चरण में छठिया पोखरा से गौशाला रोड बंधन पटवा रोड मोड़ तक सड़क निर्माण कार्य जारी है. नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य सड़क से लेकर लिंक रोड सफाखाना रोड, नया थाना के सामने नया तालाब रोड, राजगढ़ चौक से अनुमंडल कार्यालय तक, राज हाई स्कूल के समीप एन एच 120 से सुमित्रा महिला कालेज पहुंच पथ, चाणक्यपुरी रोड, हरनही रोड, शक्ति द्वार से जंगली नाथ शिव मंदिर पहुंच पथ सहित दर्जनों सड़क बदहाल पड़ा है. अब देखना यह है कि जर्जर सड़क व जल जमाव से लोगों को निजात कब तक मिलती है. चेयरमैन ने कहा कि जर्जर सड़क व जल जमाव से नगर परिषद क्षेत्र के लोगों को मुक्ति मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version