Buxar News: औद्योगिक क्षेत्र में बिना मानक का बन रहा है सड़क व नाली,
Buxar News: जिले के नगर स्थित औद्याेगिक क्षेत्र में बिना मानकों के सड़क व नाला का निर्माण होने से औद्योगिक इकाइयों की समस्या बढ़ने लगी है.
बक्सर
. जिले के नगर स्थित औद्याेगिक क्षेत्र में बिना मानकों के सड़क व नाला का निर्माण होने से औद्योगिक इकाइयों की समस्या बढ़ने लगी है. लेकिन इसके विरोध में किसी भी औद्योगिक इकाइयों के संचालक सीधे विरोध नहीं कर पा रहे है. जिसके कारण निर्माण कार्य पूरा होने के बाद औद्योगिक इकाइयों की परेशानियां बढ़ जायेगी. सड़क एवं नाला के निर्माण के बाद इकाइयों के जन निकासी की समस्या कायम हो जायेगी. सड़क व नाला इकाइयों से सीधे चार फीट तक उंचा हो गया है. सभी इकाइयां नीचे हो गये है. ऐसे में इकाइयों की पानी का निस्तारण नाले में नहीं हो सकेगा. वर्षात के दिनों में इन इकाइयों की परेशानी जल निकासी को लेकर और बढ जाएगी. इकाइयों के संचालकों ने विभाग के मनमानी का आरोप लगाया है. उन्होंने बताया कि इकाइयों की सुविधा के लिए बन रहा नाला व सड़क इकाइयों के लिए सहायक नहीं बल्कि परेशानी दायक बन गया है. ज्ञात हो कि बक्सर औद्योगिक क्षेत्र में इकाइयों का निर्माण तीन से चार दशक से भी पुराना है. जो उस समय के अनुसार निर्मित व संचालित है. लेकिन वर्तमान में विभाग से जो सड़क का निर्माण कराया जा रहा है वह एनएच-922 की ऊंचाई से भी ज्यादा ऊंची बनाई जा रही है. नाम नहीं छापने के शर्त पर इकाई संचालकों ने बताया कि सड़क निर्माण इकाईयों के लाभ के लिए नहीं बल्कि परेशानी बढ़ाने के लिए हो रहा है.बारिश के दिनों में जल निकासी की होगी समस्यासड़क एवं नाला का निर्माण इकाइयों की भौतिक स्थिति को ध्यान में नहीं रखकर औद्योगिक क्षेत्र में निर्माण कार्य कराया जा रहा है. जिससे इकाइयों की परेशानी बढ़ने लगी है. बारिश के दिनों में इन इकाइयों का पानी बाहर नाला एवं अन्य जगहों पर निस्तारित नहीं हो पाएगा. जिसके कारण इकाइयों के परिसर में ही पानी का जमाव होगा. जिससे उत्पादन व संचालन भी प्रभावित होगा.विकास के नाम पर बढेगी इकाइयों की परेशानीऔद्याेगिक क्षेत्र के इकाइयों की विकास के नाम पर परेशानी बढ़ी है. इकाइयों की वस्तु स्थिति को ध्यान में नहीं बल्कि सड़क व नाला निर्माण को ले एजेंसियों के हित को देखते हुए विभाग से इस प्रकार का कार्य कराया जा रहा है. जबकि इकाइयों के वस्तु स्थिति को ध्यान में रखकर निर्माण कार्य उसके अनुरूप कराने की बात कही है.
कहते है एरिया अधिकारीवे इसके तकनीकी के जानकार नहीं है. उंची सड़क व नाली निर्माण को लेकर विभाग को लिखा गया है. गोपाल प्रसाद एरिया प्रसार अधिकारी औद्योगिक क्षेत्र बक्सर.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है