नगर क्षेत्र से गुजरने वाली अधिकांश सड़क हो चुकी है जर्जर, निर्माण के साथ बढ़ेगा व्यापार

चहुंमुखी विकास तथा व्यापार को बढ़ावा देने में मददगार साबित होने वाली दर्जनों सड़कें नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत है

By Prabhat Khabar News Desk | May 10, 2024 9:54 PM

डुमरांव. चहुंमुखी विकास तथा व्यापार को बढ़ावा देने में मददगार साबित होने वाली दर्जनों सड़कें नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत है. जिनके समुचित विकास से नगर का विकास काफी तेजी से होगा. नया भोजपुर से जंगली महादेव के रास्ते राजगढ़ चौक तक जाने वाला जंगल बाजार रोड, नया भोजपुर ग्लेज टाइल्स फैक्टरी से डुमरांव काली मंदिर के तरफ जाने वाला हरनाही रोड, ईदगाह से महरौरा शिव मन्दिर रोड, सफाखाना रोड, अभ्यासर्थ मध्य विद्यालय से नहर को जाने वाला रोड, एनएच-120 गैस गोदाम से ललकी पूल नहर को जाने वाला कच्चा रोड, चतुरसाल गंज से काली मंदिर के पीछे जाने वाला कच्चा सड़क, डुमरेजनी रोड को चौडा करते हुए मेडिकल कालेज से संपर्क के लिए नहर तक विस्तार निर्माण करने के साथ-साथ डीके कालेज रोड, डीएसपी आवास रोड का सौंदर्यकरण कर सड़कों को एक अच्छी स्वरूप दी जा सकती है, इसके अतिरिक्त राज उच्च विद्यालय से बड़ा बाग के रास्ते डीके कालेज, स्टेशन एवं नया भोजपुर के लिए एक वैकल्पिक मार्ग का निर्माण किया जा सकता है. जिसके लिए बड़ा बाग के दोनों तरफ लगभग 400 मी. सड़क का निर्माण करने से हो जायेगा. इन सभी सड़कों पर कुछ अतिक्रमण भी है, अगर मुक्त करते हुए निर्माण कराया जाए तो बाजार का विस्तार एवं विकास के साथ शहर के एक मात्र स्टेशन रोड पर निर्भरता संभवतः समाप्त हो जायेगी. यही नहीं इसके निर्माण के साथ ही शहरी क्षेत्र में रोजगार के नये अवसर भी सृजित होंगे. अनुमंडल क्षेत्र का बड़ा बाजार के रूप में विकसित राज गोला का भी काफी विस्तार होगा, साथ ही स्थानीय किसानों को भी लाभ मिलेगा. मिली जानकारी के अनुसार पथ निर्माण विभाग ने लगभग दो वर्ष पूर्व नगर विकास एवं आवास विभाग से नगर परिषद अंतर्गत लंबे व चौड़े सड़कों का अपने स्तर से गुणवत्तापूर्ण निर्माण करने के लिए सड़कों की सूची की मांग की गई थी. वहीं राजगढ़ चौक से अनुमंडल मुख्यालय तक जाने वाली मार्ग काफी जर्जर हो चुका है. सड़क में कई जगह पर गड्डा भी उभर आया है. इस मार्ग से अनुमंडल क्षेत्र के लोग जमीन के मुकद्दमा से लेकर स्वास्थ इलाज को लेकर अनुमंडल अस्पताल एवं अनुमंडल कार्यलय पहुंचते है. उसके बाद भी यह मार्ग वर्षो से जर्जर बना है. इस मार्ग से अनुमंडल अधिकारी से लेकर कभी-कभी डीएम का भी आवागमन होता है. उसके बाद भी यह मार्ग जर्जर है. इसकी दिशा में कारवाई के लिए छठ महापर्व के मौके पर घाट के निरीक्षण करने आए डीएम ने संबंधित विभाग को निर्देश दिया था. लेकिन अब तक सड़क मरम्मत की दिशा में कोई उचित कदम नहीं उठाया गया. नगर परिषद के चेयरमैन सुनीता गुप्ता व उपचेयरमैन ने कहां कि नगर परिषद क्षेत्र के जर्जर व बदहाल सड़क के निर्माण को लेकर आगामी बैठक में गंभीरता पूर्वक चर्चा किया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version