बक्सर-कोचस हाइवे पर दर्जनों जगहों पर गढ्ढों में तब्दील हुई सड़क, नहीं हो रहा मरम्मत
बक्सर-कोचस हाइवे पर दर्जनों जगहों पर गढ्ढों में तब्दील हुई सड़क, नहीं हो रहा मरम्मत
चौसा. बक्सर-सासाराम हाइवे पर चौसा अखौरीपुर गोला से बसहीं पुल तक दर्जनों जगहों पर सड़क क्षतिग्रस्त हो विशालकाय गढ्ढों में तब्दील हो चुकी है. अखौरीपुर गोला, कोचाढ़ी, सरेंजा, भलूआं, राजपुर, तियरा जगहों पर तो दर्जनों जानलेवा गढ्ढा बन चुका है. जिससे आमलोगों के साथ वाहन चालक भी इस मार्ग पर चलने में कतराने लगे हैं. चौसा अखौरीपुर गोला तिमुहानी पर बीचोंबीच हुए विशालकाय गढ्ढे से कभी भी हादसा हो सकता है.
बताया जा है कि सड़क की क्षमता से अधिक भार वाले बक्सर-कोचस मार्ग पर जारी ओवरलोडेड बालू लदे ट्रकों के आवाजाही के कारण उक्त मार्ग दबकर क्षतिग्रस्त हो गया. अब बरसात के चलते दर्जनों जगहों जानलेवा गड्ढे बन चुके हैं. जिससे आये दिन रोज दुर्घटना होती रहती है. जिससे यहां कभी भी हादसा हो सकता है.
अखिलेश कुमार, मनोज सिंह,कमलेश कुमार राहगीरों ने बताया कि उक्त हाइवे की क्षमता से दोगुना भार वाले ओवरलोडेड ट्रकों के चलने के चलते सड़क क्षतिग्रस्त हो गड्ढे में तब्दील हो चुकी है. जिसकी विभाग द्वारा मरम्मत नहीं कराने से गढ्ढे और विशालकाय होता जा रहा है. गड्ढे से एक तरफ आमजनों को परेशानी का सामना करना पड़ ही रहा है. दूसरी तरफ गढ्ढे से वाहनों के पलटने का खतरा भी बढ़ता जा रहा है.
Posted by : Thakur Shaktilochan Shandilya