कट्टे के बल पर दिनदहाड़े सीएसपी संचालक से एक लाख रुपए व बाइक की लूट

प्रखंड के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्नी भरखरा रोड पर बुधवार को पूर्वाह्न 10:30 बजे कचरा भवन के पास कट्टे का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से एक लाख रुपये नकद एवं बाइक की लूट कर लिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | September 25, 2024 10:20 PM

राजपुर.

प्रखंड के धनसोई थाना क्षेत्र अंतर्गत बन्नी भरखरा रोड पर बुधवार को पूर्वाह्न 10:30 बजे कचरा भवन के पास कट्टे का भय दिखाकर सीएसपी संचालक से एक लाख रुपये नकद एवं बाइक की लूट कर लिया है. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार बन्नी बाजार में बैंक ऑफ इंडिया का सीएसपी ब्रांच है जिसका संचालन भरखरा गांव निवासी बृज बिहारी पांडेय करते हैं. प्रत्येक दिन की तरह बुधवार को भी वह सुबह 10:00 बजे के बाद वह अपने बैग में एक लाख रुपये नकद एवं कई आवश्यक कागज लेकर बाइक से बन्नी बाजार जा रहे थे. जैसे ही वह भरखरा गांव से बाहर कचरा प्रबंधन हाउस के नजदीक पहुंचे उसी समय सुनसान जगह पर पहले से ही एक बाइक खड़ा कर वहां तीन अज्ञात लोग खड़े थे. जिन्होंने इसकी बाइक को रुकवाया इसकी बाइक रुकते ही उन लोगों ने चारों तरफ से घेराबंदी कर कट्टे का भय दिखाकर इसके साथ मारपीट कर रुपयों से भरा बैग व मोटरसाइकिल की लूट कर लिया. इसके बाद आसानी से दोनों बाइक लेकर बन्नी के रास्ते भाग निकले. कुछ देर बाद इसकी सूचना डायल 112 टीम को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने स्थिति का जायजा लिया. इस बात की खबर फैलते ही बाजार में अफरा तफरी का माहौल हो गया. सैकड़ों की तादाद में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी. पुलिस पहुंच कर बाजार के दुकानदारों से पूछताछ किया. इस बारे में अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है. थाना अध्यक्ष ज्ञान प्रकाश ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. बाजार के दुकानदारों एवं ग्रामीणों ने बताया कि इस क्षेत्र में दिनदहाड़े यह पहली घटना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version