बक्सर. संघमित्रा एक्सप्रेस में दो कार्टन में छिपाकर लायी जा रही शराब के साथ तस्कर ने एक आरपीएफ जवान के साथ मारपीट की. जिसमें जवान के पैर व हाथ में गंभीर चोट लगी. मगर जवान ने हिम्मत दिखाते हुए उसे दबोच लिया. गिरफ्तार शराब तस्कर के पास दो कार्टून किंगफिशर शराब की पेटी बरामद की गयी. गिरफ्तार तस्कर पटना के चिरौरा के रहने वाला रिशु कुमार बताया जा रहा है. जिसे जीआरपी को सौंप दिया. इस मामले में जीआरपी ने मद्य निषेध की तहत मामला दर्ज कर उसे जेल भेज दिया. बक्सर आरपीएफ इंसपेक्टर दीपक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर डीडीयू से गाड़ी नंबर 12295 के बर्थ नंबर एस-6 के शौचालय के पास छिपाकर शराब ला रहा था. जिसकी सूचना सुरक्षा नियंत्रण कक्ष दानापुर से मिली. जिसे गंभीरता से लेते हुए उक्त ट्रेन के बक्सर पहुंचते ही उसे शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. गौरतलब है कि ट्रेन से बिहार में शराब तस्करी का धंधा बदस्तूर जारी है. अभी अक्टूबर माह में ही पंडित दीनदयाल जंक्शन-पटना रेल मार्ग पर गहमर और करहिया स्टेशन के बीच बकैनिया गांव के समीप रेलवे ट्रैक से दो आरपीएफ के जवानों को शराब तस्करों ने हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. आरक्षी प्रमोद कुमार और जावेद खान की हत्या करने वाले तस्करों में एक की पिछले महीना में इनकाउंटर कर दिया गया.
देसी शराब के साथ मोपेड जब्त
डुमरांव. नया भोजपुर सहायक थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए एक मोपेड बाइक सहित देसी शराब जब्त किया है. बताया जा रहा है कि शराब एक बाइक से तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था, जो पुलिस गाड़ी देखते ही अपनी बाइक छोड़कर भाग निकला. नया भोजपुर थानाध्यक्ष मनीष कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि अवैध शराब का कारोबार हो रहा है. जिसके बाद इस सूचना के आधार पर पियरा पोखरा नया भोजपुर के पास जब पुलिस मौके पर पहुंचा तो देखा कि एक व्यक्ति बाइक से आ रहा था. बाइक को जब्त कर उसकी जांच की गई तो 58 लीटर महुआ देसी चुलाई शराब पाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है