Loading election data...

युवकों, युवतियों व किसानों को दिया जायेगा आरपीएल का प्रशिक्षण

बुधवार को सदर प्रखंड स्थित ई किसान भवन में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के बैनर तले आरपीएल प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 10:06 PM

बक्सर.

बुधवार को सदर प्रखंड स्थित ई किसान भवन में कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण आत्मा के बैनर तले आरपीएल प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन आत्मा की उप परियोजना निदेशक बेबी कुमारी, सहायक निदेशक, उद्यान किरण भारती, प्रखंड कृषि पदाधिकारी राजेश कुमार ने दीप प्रज्वलित कर किया.वही संचालन आत्मा के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विकास कुमार राय एवं त्रिपुरारी शरण सिन्हा ने की. आत्मा के परियोजना निदेशक-सह-जिला कृषि पदाधिकारी अविनाश शंकर ने बताया कि जिले के किसान अथवा ग्रामीण युवक एवं युवतियां जो कृषि एवं कृषि से संबद्ध क्षेत्रों में आवश्यक कौशल ज्ञान रखते हैं फिर भी मूल्यांकन एवं प्रमाणन के अभाव में उन्हें अकुशल क्षमता जाता है. वैसे युवक व युवतियों के लिए आत्मा, बक्सर द्वारा सुनहरा अवसर प्रदान किया जा रहा है. युवक व युवतियों एवं कृषक हेतु आरपीएल का प्रशिक्षण देकर उन्हें कुशलता का प्रमाण-पत्र प्रदान किया जायेगा, ताकि संबंधित व्यक्ति अपने क्षेत्र में कुशलतापूर्वक कार्य कर सके. कार्यक्रम का समन्वय रघुकुल तिलक एवं चंदन कुमार सिंह ने किया.क्या है आरपीएल प्रशिक्षण : आत्मा की उप परियोजना निदेशक सह नोडल पदाधिकारी, बीएसडीएम बेबी कुमारी ने बताया कि आरपीएल का पूरा नाम रिकोगनेशन आंफ प्रियर लर्निंग है, जिसको हिन्दी में ‘‘पहले की सीख की मान्यता’’ कहा जाता है. इस प्रशिक्षण की अवधि 60 घंटे निर्धारित की गयी है. इस अवधि में एक सप्ताह का प्रशिक्षण आयोजित कर कृषक एवं बेरोजगार युवक व युवतियों को कुशलता का प्रमाण-पत्र दिया जाता है. आत्मा द्वारा कौशल विकास योजना अंतर्गत आरपीएल प्रशिक्षण का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एक बैच में अधिकतम 30 प्रशिक्षणार्थियों को प्रशिक्षण देने की योजना है.

प्रशिक्षण के लिए निर्धारित योग्यता :

इस प्रशिक्षण के लिए आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष होना चाहिए. आवेदक की शैक्षणिक योग्यता न्यूनतम इंटर पास हो तथा उसके पास आधार कार्ड व पैन कार्ड हो. आत्मा के उप परियोजना निदेशक बेबी कुमारी ने बताया कि उक्त बैच की प्रशिक्षण अवधी साठ घंटे की है. इस प्रशिक्षण के समाप्त होने के बाद पुनः इस प्रशिक्षण का आयोजन किया जायेगा. इच्छुक आवेदक आत्मा कार्यालय,बक्सर अथवा संबंधित प्रखंड के प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अथवा सहायक तकनीकी प्रबंधक के कार्यालय में आवेदन उपलब्ध करा सकते है. पहले आओ पहले पाओ के तर्ज पर 30 प्रशिक्षणार्थियों की संख्या पूर्ण होने पर आरपीएल प्रशिक्षण प्रारंभ किया जायेगा, जो एक सप्ताह तक इ-किसान भवन, बक्सर में संचालित होगा. प्रशिक्षण में सफल प्रशिक्षणार्थियों को कुशलता का प्रमाण-पत्र दिया जायेगा. मौके पर प्रशिक्षक जितेंद्र सिंह मौर्य, योगेश कुमार मिश्र सहित नेहा कुमारी, अनन्या कुमारी, सोनू कुमार, अजमल हुसैन, वाहिद अली, जयमंगल राय, पियूष खरवार, उर्मिला कुमारी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version