बक्सर.
इटाढ़ी प्रखंड के हकीमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया ओंकार नाथ राय से छिनैती करने वाले बाइक सवार अपराधियों की पहचान हो गयी है. घटना को अंजाम कटिहार जिला के कुख्यात कोढ़ा गैंग के शातिरों ने दिया था. अपराधियों की शिनाख्त करने के बाद टाउन थाने की पुलिस ने उनके ठिकाने से छीने गये रकम में से 2.10 लाख रुपये बरामद कर ली है. हालांकि पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपितों के फरार होने के कारण उनकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी. छिनैती करने वाले अपराधियों की पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थानांतर्गत जुराबगंज निवासी अशोक यादव का पुत्र राजा कुमार यादव एवं गणेश यादव का पुत्र सुमित कुमार यादव के रूप में हुई है. उनकी पहचान सीसीटीवी के फुटेज से मिली तस्वीर के आधार पर हुई है. पहचान के बाद पुलिस जुराबगंज पहुंची और उनके घरों की नाकेबंदी कर तलाशी ली. जिसमें दोनों के घरों से 2.10 लाख की बरामदगी हुई. जबकि दोनों आरोपित गायब रहे. इसकी पुष्टि करते हुए नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि गत 25 सितंबर को बैंक से पैसा की निकासी कर बाइक से पूर्व मुखिया ओंकार नाथ राय शहर के बुधनपुरवा स्थित अपने आवास पर लौट रहे थे. उसी दौरान उजली रंग के अपाची बाइक से पहुंचे दो अपराधियों ने सिद्धनाथघाट के पास बैग में रखे उनके 3 लाख 75 हजार रुपये छीनकर फरार हो गए थे. उन्होंने बताया कि आरोपितों को तलाशी की जा रही है. उन्हें जल्द गिरफ्तार कर हवालात में डाल दिया जाएगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है