23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिनदहाड़े पूर्व मुखिया से 3.75 लाख रुपये की छिनतई, प्राथमिकी दर्ज

पुलिसिया खौफ से बेखौफ बाइक सवार उचक्कों ने शहर में दिनदहाड़े एक पूर्व मुखिया से 3.75 लाख रुपये की छिनैती कर आराम से भाग निकले

बक्सर. पुलिसिया खौफ से बेखौफ बाइक सवार उचक्कों ने शहर में दिनदहाड़े एक पूर्व मुखिया से 3.75 लाख रुपये की छिनैती कर आराम से भाग निकले. यह घटना बुधवार को शहर के सिद्धनाथघाट के पास स्थित रोड पर इटाढ़ी प्रखंड के हकीमपुर पंचायत के पूर्व मुखिया ओंकारन नाथ राय के साथ घटी. उस समय वह पंजाब नैशनल बैंक की बक्सर शाखा से पैसे की निकासी करने के बाद झोला में लेकर नगर के बुधनपुरवा स्थित अपने आवास पर लौट रहे थे. उसी वक्त पीछे से हमला बोल बाइक सवार अपराधियों ने पैसे से भरा बैग लेकर फरार हो गए. घटना के तुरंत बाद पूर्व मुखिया ने पुलिस को सूचित किया और आपबीती सुनायी. इसकी जानकारी मिलते ही बगैर देर किए पुलिस सक्रिय हो गई और वाहनों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी. परंतु अपराधी भागने में सफलत हो गये. इस संबंध में टाउन थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया कि पीड़ित के बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की पहचान की जा रही है. प्राथमिकी में कहा गया है कि पूर्व मुखिया पीएनबी से पैसे की निकासी कर पास स्थित बैंक ऑफ इंडिया में केवाईसी कराने के लिए गए तथा वहां से बाहर निकलने के बाद रकम को गमछा में लपेटकर कपड़े के झोला में रख दिए. फिर झोला को अपनी बाइक के हैंडल में लटकाकर मेन रोड के रास्ते यमुना चौक होते मुनीम चौक से बुधनपुरवा जाने हेतु सिद्धनाथ घाट के पास ज्योंही पहुंचे उजली अपाची से पीछा कर रहे बाइक सवार दो उचक्कों ने पैसों से भरा बैग झपट लिए और तेज रफ्तार से भाग निकले. नौ सितंबर को पूर्व मुखिया के साथ भी हो चुकी है वारदात : बक्सर में बैंकों से पैसे निकालने वाले ग्राहकों को उचक्के अपना निशाना बना रहे हैं. इससे पहले 9 सितंबर को सदर प्रखंड के बोकसा पंचायत के पूर्व मुखिया अरुण कुमार सिंह के साथ भी इसी तरह की घटना घटी थी. बैंक ऑफ इंडिया से 49 हजार की निकासी कर मेन रोड के रास्ते घर लौटने के दौरान बाइक सवार उचक्कों ने कार में अपहरण कर लिया था और शहर से दूर दलसागर के पास लेजाकर हथियार के बल पर उनका पूरा रकम लूट लिया था. यही नहीं पूर्व मुखिया ओंकार नाथ राय के साथ घटी घटना के दिन ही धनसोईं थाना क्षेत्र में सीएसपी संचालक से लूट की घटना हुई थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें