23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जांच अभियान के दौरान कुल चार वाहन व ऑटो से पांच लाख 35 हजार 990 रुपये जब्त

टेढ़की पुल के समीप बुधवार को आचार संहिता के अनुपालन को लेकर अधिकारियों ने वाहन जांच अभियान चलाया. जिसमें कुल चार वाहनों और ऑटो से जा रहे एक व्यक्ति से 5,35,990 जब्त किये गये. जांच अभियान में सीओ शमन प्रकाश, फ्लाइंग स्क्वायड टीम, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनीषा राणा सहित अन्य बल शामिल रहे.

डुमरांव.

टेढ़की पुल के समीप बुधवार को आचार संहिता के अनुपालन को लेकर अधिकारियों ने वाहन जांच अभियान चलाया. जिसमें कुल चार वाहनों और ऑटो से जा रहे एक व्यक्ति से 5,35,990 जब्त किये गये. जांच अभियान में सीओ शमन प्रकाश, फ्लाइंग स्क्वायड टीम, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनीषा राणा सहित अन्य बल शामिल रहे. सीओ ने बताया कि जब्त रुपयों को रिलीज कराने को लेकर कारण बताते हुए उप विकास आयुक्त को अपील करना होगा. इसके पहले भी डुमरांव में अधिकारियों द्वारा 3,98,500 रुपये पकड़े गये थे. सीओ, थानाध्यक्ष और एफएसटी ने बताया कि पकड़े गए तीनों वाहनों से पूछताछ करने पर वो स्पष्ट जानकारी दे सके, ऐसी संदेहास्पद स्थिति में रुपयों को जब्त किया गया है. प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष अनीषा राणा ने बताया कि आचार संहिता के अनुपालन को लेकर क्षेत्र में सख्ती बरती जा रही है. पुलिस और पब्लिक के बीच मैत्री संबंध तभी स्थापित हो सकेगा जब लोगों को पुलिस पर विश्वास हो.

वाहन चेकिंग के दौरान दो बाइक सवार युवकों के पास से 1.30 लाख रुपये बरामद : डुमरांव.

मुरार थाना क्षेत्र के बंजरिया मोड़ पर स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग व तलाशी अभियान चलाया गया. इस क्रम में दो बाइक सवार युवकों के पास से एक लाख 29 हजार 940 रुपये बरामद किया गया. घटना के संबंध में मुरार थानाध्यक्ष कमल नयन पांडेय ने कहा कि थाना क्षेत्र के बंजरिया मोड़ पर स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग व तलाशी अभियान चलाया गया. जहां कोरान सराय निवासी चंद्रभूषण गुप्ता के पास से 76 हजार रुपए तथा चौंगाई निवासी नीरज कुमार के पास से 53 हजार 940 रुपए बरामद किये गये. प्राप्त राशि सीओ गौतम कुमार की मौजूदगी में सीज किया गया.

आदर्श आचार संहिता में राजद का झंडा लगे एक स्काॅर्पियो मालिक पर प्राथमिकी दर्ज : डुमरांव.

मुरार थाना के स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान बिना परमिशन के राजद का झंडा लगा घूम रहे एक स्कार्पियो को जब्त किया गया है. घटना के संबंध में मुरार थानाध्यक्ष कलम नयन पांडेय ने कहा कि स्थानीय पुलिस द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान राजद का झंडा लगे एक स्काॅर्पियो को जब्त किया गया. जिनके पास कोई परमिशन नहीं था. जिसके बाद स्थानीय सीओ के बयान पर सह चालक विनोद कुमार सिंह पर आदर्श आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया.

वाहन जांच के दौरान टोल प्लाजा पर पकड़ा गया दो लाख 51 हजार रुपये : बक्सर.

लोकसभा चुनाव को देखते हुए आचार संहिता के अनुपालन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी काफी सक्रिय दिख रहे है. आदर्श आचार संहिता के पालन को लेकर औद्योगिक थाना प्रभारी अविनाश कुमार द्वारा सदर सीओ प्रशांत शांडिल्य के नेतृत्व में दलसागर टोल प्लाजा पर सघन वाहन जांच अभियान चलाया गया. पुलिस अवर निरीक्षक कुंदन कुमार के द्वारा चलाया जा रहा था. इसी कड़ी में मंगलवार को देर रात्रि में दो लाख 51 हजार रुपये एक स्कॉर्पियो से बरामद किया गया जो उतर प्रदेश से आरा की तरफ जा रही थी. सदर सीओ प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि जिले में आचार संहिता लागू होने के कारण जिले भर में अंचलाधिकारियों के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीम का गठन किया गया है. जिसमे स्थानीय थानाध्यक्ष शामिल किये गये हैं. टीम द्वारा लगातार सघन वाहन जांच चलाया जा रहा है. पिछले 16 मार्च से आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ जिले भर में कही भी किसी व्यक्ति को 50 हजार से अधिक की राशि लेकर नहीं जाना है. बावजूद लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं. जिसका खामियाजा थाना और अधिकारियों का चक्कर लगाना पड़ रहा है. प्रशांत शांडिल्य ने बताया कि दलसागर टोल प्लाजा पर सघन वाहन जांच चलाया जा रहा था. इसी दौरान एक स्कॉर्पियो उत्तर प्रदेश से आरा की तरफ जा रही थी. जिसकी जांच किया गया तो उसमें दो लाख 51 हजार रुपये पाया गया जो आचार संहिता के नियमों के खिलाफ था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें