24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीण हाट का हुआ उद्घाटन, सौ दुकानदारों को मिलेगा लाभ

कोरान सराय प्रखंड अंतर्गत मनरेगा द्वारा निर्मित ग्रामीण हाट का उद्घाटन सरोज कुमार गोंड, पंचायत समिति सदस्य एवं कांति देवी मुखिया द्वारा डीएम अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति मे किया गया

-ग्रामीण हाट में नडेप का हुआ है निर्माण, सडे़ गले सब्जी एवं फल का किया जाएगा निस्तारण

फोटो-14- कोरान सराय में हाट के उद्घाटन के दौरान लोगों को संबोधित करते डीएम

फोटो-15- कोरान सराय में हाट उद्घाटन के दौरान विभिन्न पंचायतों के मुखिया व स्थानीय लोग

डुमरांव. कोरान सराय प्रखंड अंतर्गत मनरेगा द्वारा निर्मित ग्रामीण हाट का उद्घाटन सरोज कुमार गोंड, पंचायत समिति सदस्य एवं कांति देवी मुखिया द्वारा डीएम अंशुल अग्रवाल की उपस्थिति मे किया गया. ग्रामीण हाट योजना में 100 दुकान को तैयार किया गया है. जिससे 100 स्थानीय दुकानदार लाभाविन्त होंगे. 20 से अधिक जीविका की महिलाएं अपना दुकान लगाकर अपने परिवार का आजीविका सुनिश्चित करेंगी. इसके साथ ही नडेप का निर्माण किया गया है. नडेप में सडे़ गले सब्जी एवं फल का निस्तारण किया जायेगा. जिससे कम्पोस्ट तैयार किया जायेगा. ग्रामीण हाट के निर्माण से आस-पास के पांच ग्राम पंचायतों के स्थानीय 100 दुकानदार/कृषक लाभाविन्त होंगे. वहीं 2000 से अधिक ग्रामीण जनता इसका क्रय-विक्रय कर लाभ उठा पायेगी. यह योजना ग्रामीणों के आजीविका संर्बद्धन के लिये अत्यंत ही उपयोगी है. आने वाले समय से ग्राम पंचायत का सामाजिक, आर्थिक एवं सांस्कृतिक विकास में इस ग्रामीण हाट का बडा योगदान होगा. इस ग्रामीण हाट से ग्राम पंचायत को राजस्व की भी प्राप्ति होगी. डीएम द्वारा बताया गया कि कोरान सराय में सडक के किनारे एवं खाली मैदान में अव्यवस्थित तरीके से विक्रेता दैनिक बाजार लगाकर सामानों की बिक्री करते है. सडक के किनारे फुटकर विक्रेता के द्वारा दुकान लगाने से यातायात भी प्रभावित होता है. प्रतिदिन सामानों की बिक्री की जाती है, परंतु चतुबरा एवं शेड नहीं रहने के कारण बरसात के दिनों एवं धूप में स्थानीय क्रेताओं एवं विक्रेताओं को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. ग्रामीण हाट के रखरखाव हेतु समिति का गठन किया गया है, जो ग्रामीण हाट का देखभाल करेगी. मंच संचालन विमल कुमार सिंह ने किया. उदघाटन समारोह में डीडीसी डा महेंद्र पाल, एसडीओ राकेश कुमार, बीडीओ संदीप कुमार पाण्डेय, सुनील कुमार कार्यक्रम पदाधिकारी मनरेगा, विभिन्न पंचायतों के मुखिया, स्थानीय लाभुक एवं अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें