बक्सर . ब्रह्मपुर के बड़की गायघाट गांव स्थित गोकुल जलाशय में अंतरष्ट्रीय तैराक कैप्टन बिजेंद्र सिंह के संरक्षण में जिला तैराकी चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन रविवार को सम्पन्न हुआ . प्रतियोगिता का उद्धघाटन बतौर मुख्य अतिथि पूर्व एमएलसी हुलास पान्डेय,विशिष्ट अतिथि, डॉ सुधीर सिंह,पूर्व सैनिक संघ के जिलाध्यक्ष रामनाथ सिंह ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर की. इसके बाद गोकुल जलाशय को तरणताल मान ग्रामीण प्रतिभाओं ने खूब उत्साह से लगभग 700 मीटर के लंबी प्रतियोगिता भाग लिया. वही प्रतिभागियों के हौसला अफजाई के लिए हजारों की संख्या में उपस्थित दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई. इस प्रतियोगिता को सफल बनाने में आयोजन समिति के टिशू कुमार,धनु कुमार, अमन सिंह तथा अजय तत्वा का योगदान सराहनीय रहा. इस प्रतियोगिता में सपही के होनहार तैराक रविशंकर प्रथम, सपही के अरुण सिंह द्वितीय व मनीष कुमार साह तृतीय स्थान पर रहे. वहीं, चौबे चक के अजय यादव ने चौथा, सपही के रामबाबू पासवान ने पांचवा व सेमरा के कृष्णा यादव ने छठा तथा गायघाट के मंजीत ने सातवां स्थान हासिल किया. इसके बाद में मुख्य अतिथि हुलास पान्डेय ने विजेताओं को ट्राफी से सम्मानित किया. प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका में दानापुर तैराकी संघ के कोच हैरी हैंडसम तथा भोजपुर जिला तैराकी संघ के प्रेसिडेंट एनडी शुक्ला ने निभायी. इस मौके पर महुआर मुखिया गुड्डू सिंह,अरक के समाजसेवी प्रदीप सिंह सहित कई अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.इस जिला स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता में भाग ले रहे तैराकों के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर एक तरफ जहां एसडीआरएफ एवं पुलिस अपना कमान संभाले हुई थी. वहीं, आयोजन समिति के तरफ से दो दर्जन से अधिक छोटी-छोटी नावों पर गोताखोर में पारंगत और कुशल नाविक को नदी में मुस्तैद रखा गया था ताकि किसी भी विकट स्थिति से निपटा जा सके। इस बीच प्रतियोगिता के दौरान जो तैराक थक जाते थे उसे नाविक तत्काल नाव पर बैठा लेते थे. तैराकों के पुरस्कार वितरण के बाद उपस्थित जन समुदाय को संबोधित करते अंतराष्ट्रीय तैराक कैप्टन बिजेंद्र सिंह ने कहा कि खेल के आयोजन से जहां एक तरफ प्रतियोगता के अंदर छिपी प्रतिभा बाहर आती है. वही उन्होंने ग्रामीणों की ओर से नैनीजोर बांध पर फाटक का निर्माण सहित इस जलाशय से जुड़ी अन्य समस्याओं को पूर्व एमएससी हुलास पांडेय के समक्ष रखा तो उन्होंने आश्वासन दिया कि मैं इस जलाशय की समस्या को दूर करने के साथ ही इसमें तरणताल बनाने की मांग सरकार के समकक्ष किया जाएगा. ताकि इस क्षेत्र के होनहार युवक-युवतियां पारंगत हो आगे बढ़ सकें ताकि बिहार का नाम रोशन करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है