एनपीएस-यूपीएस के खिलाफ ग्रामीण कार्य विभाग के कर्मचारियों ने किया विरोध-प्रदर्शन
कर्मचारियों व पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन योजना हूबहू लागू करने की मांग सरकार से की
संवाददाता, डुमरांव
बिहार राज्य ग्रामीण कार्य विभाग कर्मचारी संघ गोप गुट अनुमंडल शाखा डुमरांव के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने एनपीएस/यूपीएस के खिलाफ में ब्लैक वीक के पहले दिन लॉन्च आवर में विरोध प्रदर्शन किया. कर्मचारियों व पदाधिकारियों ने पुरानी पेंशन योजना हूबहू लागू करने की मांग सरकार से की. ब्लैक वीक के पहले दिन कार्यालय के पदाधिकारीयों व कर्मचारियों ने काला बिला लगाकर काम किया. ज्ञात हो कि देशभर के कर्मचारी संगठनों ने पुरानी पेंशन हूबहू लागू करने के लिए 2 सितंबर से 6 सितंबर तक ब्लैक वीक मनाने का निर्णय लिया है. संघ के महासचिव लव कुश सिंह ने कहां कि 1 सितंबर 2004 को तत्कालीन केंद्र सरकार ने हमारी पेंशन को हमसे छिनने का काम किया था, तब से लेकर आज तक हम लोग इसके खिलाफ में लड़ाई लड़ते आ रहे हैं. हाल के दिनों में ओपीएस के राजनीतिक मुद्दा बन जाने, गोत लोकसभा चुनाव में इसके प्रभाव, कर्मचारियों, पदाधिकारियों व शिक्षकों के आक्रोश और भावी राजनीतिक नुकसान को देखते हुए केंद्रीय सरकार द्वारा मामूली राहत देकर यूपीएस के रूप में एक नई पेंशन योजना लागू कर, हमें छलने का बड़ा प्रयास और कार्य योजना लेकर आई है. हम लोग ओपीएस के लिए जी जान से संघर्ष करते रहेंगे, बल्कि नई ऊर्जा के साथ इस आंदोलन को और तीव्र तथा व्यापक करेंगे. पुरानी पेंशन का कोई भी विकल्प हमें मंजूर नहीं है. पुरानी पेंशन योजना हूं बहू लागू करनी होगी, पीएफ आरडीए को रद्द करना होगा, 10 प्रतिशत वेतन कटौती की लूट को समाप्त करना होगा, अन्यथा पदाधिकारियों, कर्मचारियों, शिक्षकों, संविदा कर्मियों के आक्रोश की ज्वाला सरकार बर्दाश्त नहीं कर पाएगी.
संघ के महासचिव ने कहां कि देश के राजनेता तो पुरानी पेंशन के रूप में चार-चार पेंशन पा रहे हैं, लेकिन हम लोगों को एनपीएस ऑफिस के रूप में मामूली तथा न्यूनतम राशि पेंशन के रूप में भुगतान हो रही है. आज के विरोध कार्यक्रम में इंजीनियर गुड्डू कुमार साह, इंजीनियर दामिनी, शैलेंद्र कुमार, जयप्रकाश, चंदन कुमार, प्रेम राज प्रीतम, आदित्य कुमार, ज्योति प्रकाश के अलावे राजेंद्र कुमार सिंह, मन लाल यादव, आशा सिन्हा, नीरज कुमार, साकेत कुमार, अजय कुमार श्रीवास्तव, धर्मेंद्र कुमार चंचल, मुनि जी सिंह, रामनाथ दुबे, मोहन राय, मो. साजीर हुसैन, रामचंद्र रजक, रंजीत कुमार, सुरेश सिंह, उपेंद्र यादव मुख्य रूप से उपस्थित थे. वहीं दूसरी तरफ अनुमंडल अस्पताल में सोमवार को ऑल इंडिया रजिस्टर्ड नर्सेज़ फ़ेडरेशन के बैनर तले एनपीएस/यूपीएस के विरोध में और पुरानी पेंशन को बहाल कराने के लिए अस्पताल के डाक्टर व स्वास्थ्य कर्मी अपना प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराया. प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्र ने बताया कि एनपीएस के बाद नयी स्कीम यूपीएस लायी गई, जिसको कुछ माननीय और कर्मचारी नेताओ द्वारा बहुत अच्छा पेंशन बताया जा रहा है. प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि यूपीएस अच्छी है, तो पहले माननीय और ओपीएस लेने वाले कर्मचारी नेता ख़ुद ले. उसके बाद हम सभी एनपीएस कर्मी सहर्ष स्वीकार करेंगे. मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सह अनुमंडल अस्पताल के जीएनएम अनिल यादव, डाॅ सुमित सौरभ, डाॅ जुनैद अख्तर अंसारी, डाॅ शिव कुमार चौधरी, अनिल यादव, अमित बैरवा, मृत्युंजय कुमार, मनीष कुमार, शोभा कुमारी, शारदा कुमारी, सबिता, फर्मासिस्ट संतोष कुमार, मनोज कुमार, रितेश रंजन, विकास कुमार सहित अन्य उपस्थित रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है