भीषण गर्मी की वजह से बीमार हुए मरीजों से सदर अस्पताल का ओपीडी से लेकर इमरजेंसी वार्ड फुल

भीषण गर्मी की वजह से बीमार हुए मरीजों से सदर अस्पताल का ओपीडी से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक हाउस फुल है. इमरजेंसी में भर्ती करने के लिए बेड खाली नहीं है

By Prabhat Khabar News Desk | May 31, 2024 10:17 PM

31 मई- फोटो-1- सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भर्ती मरीज

31 मई- फोटो-2- हीट स्ट्रोक वार्ड में भर्ती मरीज

31 मई- फोटो-3- वेटिंग हाल में बैठे मरीज

31 मई- फोटो-4- महिला शल्य कक्ष में भर्ती मरीज

31 मई- फोटो-5- बंद पड़ा शौचालय

31 मई- फोटो-6- गरम देता आरओ

31 मई- फोटो-7- टीन शेड में बना दवा वितरण काउंटर

31 मई- फोटो-8- औचक निरीक्षण करते डीएम

बक्सर. भीषण गर्मी की वजह से बीमार हुए मरीजों से सदर अस्पताल का ओपीडी से लेकर इमरजेंसी वार्ड तक हाउस फुल है. इमरजेंसी में भर्ती करने के लिए बेड खाली नहीं है. वही ओपीडी में भी बेड का अभाव है. जिसे लेकर मरीजों की परेशानी बढ़ गयी है. शुक्रवार को प्रभात खबर की टीम दोपहर दो बजे जब इमरजेंसी वार्ड पहुंची तो सभी वहां के सभी बेड मरीजों से भरा पड़ा था. इमरजेंसी में एक भी बेड खाली नहीं था. यहां अधिकांश मरीज उल्टी, दस्त व खांसी के भर्ती थे. बक्सर शहर के बृज पांडेय ने कहा कि लूज मोसम के कारण परेशान थे. लिहाजा इमरजेंसी में आकर भर्ती हो गया. पानी चढ़ाया जा रहा है. दवा बाहर से खरीदना है. वही इसपेक्ट्रों जांच बाहर से कराने के लिए पर्ची पर लिखा गया है. जबकि इमरजेंसी वार्ड में भर्ती चार माह के अचिका की माता सपना का कहना था कि बच्चे को खांसी है. दो इंजेक्शन दिया गया है. मगर चिकित्सकों ने पर्याप्त सुविधा के अभाव में बच्चा को पटना रेफर कर दिया है. सपना का कहना है कि बच्चे को सांस लेने में परेशानी आ रही है. वही इमरजेंसी में भर्ती गंगौली निवासी गुड़िया देवी ने कहा कि सांस लेने में दिक्कत है. जबकि रामजीयावन गांव के निवासी उर्मिला देवी ने कहा कि पेट में दर्द होने की वजह से परिजनों ने इमरजेंसी में भर्ती करा दिया है. पानी चढ़ाया जा रहा है. दवा बाहर से खरीदना पड़ रहा है.

हीट स्ट्रोक वार्ड में चार नये मरीज हुए भर्ती

गुरुवार को प्रचंड गर्मी के कारण जहां सदर अस्पताल में तीन मरीजों की मौत हो गयी. वही एक मरीज मरा हुुआ लाया गया. वही कुल 16 लोग लू लगने के कारण बेहोशी की हालत में भर्ती कराये गये. वही शुक्रवार को हीट स्ट्रोक के चपेट में आने से चुनावी ड्यूटी में लगे शिक्षक उपेंद्र कुमार, बैरी डिस्पैंच सेंटर पर प्रतिनियुक्त पुलिस के बल के जवान रामाशंकर सिंह को इलाज के लिए भर्ती कराया गया. वही दो अन्य मरीजों के भी हीट स्ट्रोक की चपेट में आने से भर्ती कराया गया. सदर अस्पताल के ग्राउंड फ्लोर पर बने हीट वार्ड हाउस फुल रहा. वही उपरी तल पर दस बेड के हीट वार्ड में भी दो मरीज भर्ती थे. वही बक्सर शहर में गुरुवार की दो और अन्य लोगों के भी लू के चपेट में आने से मौत की खबर हैं.

महिला शल्य कक्ष भी मरीजों से पटा रहा

सदर अस्पताल का महिला शल्य कक्ष भी मरीजों से पटा रहा. सभी बेड मरीजों से भरा था. वही अस्पताल में मरीजों के लिये बने वेटिंग रूम भी हाउसफुल रहा. बैठने के लिये एक भी कुर्सियां खाली नहीं थी. यहां तक की सदर अस्पताल की गैलरी भी मरीजों से फुल रहा.

सुरक्षा गार्ड के पद स्वीकृत दस, कार्यरत दो

सदर अस्पताल में मरीजों की भीड़ के मद्देनजर कार्यरत सुरक्षा गार्ड की जिम्मेदारियां भी काफी बढ़ गयी है. मगर आश्चर्य देखिये कि मात्र दो सुरक्षा गार्ड के भरोसे ही सदर अस्पताल की सुरक्षा टिकी है. जबकि सुरक्षा गार्ड के कुल दस पद स्वीकृत है.

जीविका की रसोई के बाथरूम के शौचालय में लटका है ताला

सदर अस्पताल में गर्मी के कारण मरीजों की संख्या में इजाफा हो गया है. मगर यहां जीविका की रसोइघर में बने शौचालय में ताला लटक रहा है. पूछने पर कर्मियों ने कहा कि शौचालय के बाथरूम का नल खराब है. जिस कारण शौचालय में ताला मार दिया गया है.

मरीजों को नहीं मिल रहा आरओ का जल

सदर अस्पताल के जीविका के रसोईघर के बाहर लगे आरओ का पानी ठंडा नहीं आता है. लिहाजा मरीजों को गरम पानी से ही अपनी हलक की प्यास बुझाना मजबूरी है.

सदर अस्पताल में साफ-सफाई नहीं पाये जाने पर डीएम ने सीएस व उपाधीक्षक से की जवाब तलब

बक्सर. गुरुवार की देर रात सदर अस्पताल पहुंचे डीएम अंशुल अग्रवाल ने साफ-सफाई में कोताही बरतने और इसीजी मशीन कार्यरत नहीं पाये जाने पर उपाधीक्षक, सदर अस्पताल एवं सिविल सर्जन से जवाब तलब की है. हीट वेब के मद्देनजर डीएम ने सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण की. इस दौरान उन्होंने हीट वेव को लेकर आवश्यक सभी जीवन रक्षक दवाओं के साथ अलर्ट मोड में रहने के लिए स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश दी. डीएम ने हीट वेब को लेकर सदर अस्पताल में चिन्हित कमरे का निरीक्षण किया एवं कमरे में पर्याप्त वेंटीलेशन, पंखा, ओआरएस, दवाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया . साथ ही सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि सदर अस्पताल बक्सर, अनुमंडलीय अस्पताल डुमरांव व सभी सामुदायिक/प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर हीट वेब से निपटने के लिए सभी प्रकार के आवश्यक दवाइयों को रखना सुनिश्चित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version