बारिश के बाद सफाखाना रोड झील में तब्दील
नगर परिषद क्षेत्र में बारिश के बाद जगह जगह विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है
डुमरांव. नगर परिषद क्षेत्र में बारिश के बाद जगह जगह विभिन्न क्षेत्रों में जलजमाव से स्थानीय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वार्ड संख्या 22 सफाखाना रोड स्थित दलित बस्ती का हाल बुरा है. बस्ती के लोग बारिश के बाद अक्सर परेशान हो जाते है. इसमें अधिकतर लोग झुगी झोपड़ी लगाकर गुजर बसर करते है. बारिश होने पर मुख्य सड़क से बस्ती के अंदर जाने वाले कच्ची सड़क हाल बदहाल है, बारिश का पानी से सड़क किचड़युक्त हो गया है. वही सफाखाना रोड में एनएच 120 से पुलिया तक सड़क पर जगह जगह जर्जर सड़क के गडढ़ों में पानी भरने के साथ जल जमाव से झील सा नजारा देखने को मिल रहा है. पैदल चलने वालों से लेकर बाइक चालक आवागमन में परेशान रहते है. बारिश से आवागमन में और परेशानी बढ़ जाती है. शिक्षक उपेंद्र पाठक, अयानत के सचिव मनोरंजन कुमार ने कहां कि इस सड़क की जर्जरता से लोग परेशान है. बारिश होने से जगह जगह जलजमाव होने आवागमन में लोगों को परेशानी होती है. इस रोड स्थित शिक्षण संस्थानों में सैकड़ों छात्र-छात्राएं अहले सुबह पढ़ने पहुंचते है. मुख्य सड़क सफाखाना रोड में जल जमाव के साथ नाली का पानी का निकासी नहीं होने से लोगों को परेशानी होती है. मुख्य सड़क व दलित बस्ती का नजारा फोटो स्वयं बयां कर रहा है. वहीं दूसरी ओर सुमित्रा महिला कालेज में जाने के लिए प्लस टू राजहाई स्कूल के बगल से सड़क जा रही है, बुरा हाल है. सड़क में गडढा है या गडढा में सड़क पता नहीं चलता. बारिश होने से इस सड़क का बुरा हाल है. वहीं सुमित्रा कॉलेज जाने वाले मार्ग पर जलजमाव से छात्राओं को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. निजी नर्सिंग के समीप हमेशा लोगों को जल जमाव से होकर गुजरना पड़ता है. अभी तो बारिश होने से और बुरा हाल है. यह दोनों जगह के अलावे नगर परिषद क्षेत्र में विभिन्न सड़कों का बुरा हाल है. इसको लेकर नगर परिषद चेयरमैन प्रतिनिधि ने कहां कि बोर्ड की बैठक में नगर की समस्याओं पर चर्चा कर निजात को लेकर पहल की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है