19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एनसीसी नौसेना विंग का विशेष नौकायन अभियान बक्सर से पटना के लिए रवाना

राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी नौसेना विंग के विशेष नौकायन अभियान 'भारतीय नदिया-संस्कृतियों की जननी' बक्सर से पटना के लिए शनिवार को रवाना हो गयी

बक्सर. राष्ट्रीय कैडेट कोर एनसीसी नौसेना विंग के विशेष नौकायन अभियान ””भारतीय नदिया-संस्कृतियों की जननी”” बक्सर से पटना के लिए शनिवार को रवाना हो गयी. यह विशेष नौकायन अभियान कानपुर से कोलकाता के लिए रवाना हुई है. चौथे चरण के तहत शनिवार को बक्सर से इस अभियान को बिहार और झारखंड निदेशालय के अतिरिक्त महानिदेशक मेजर जनरल एएस बजाज ने हरी झंडी दिखाकर रवाना की . यह रोमांचक यात्रा कैडेटों को बिहार से होते हुए राजसी गंगा नदी की खोज करते हुए रास्ते में महत्वपूर्ण स्थानों पर रुकते हुए ले जाएगी.अभियान की मुख्य विशेषताएं चरण 4 और 5 का मार्ग गंगा के किनारे बिहार से यात्रा करते हुए महत्वपूर्ण स्थानों को कवर किया जाएगा . बिहार और झारखंड (बीएंडजे) और जम्मू और कश्मीर (जेकेएंडएल) निदेशालयों के कैडेट चरण 4 में भाग ले रहे हैं .चरण 4 का समापन 21 को पटना में होगा.इस अग्रणी अभियान का उद्देश्य युवाओं को साहसिक कार्यों और वर्दी में सेवा के जीवन के लिए प्रेरित करते हुए भारत की समृद्ध समुद्री परंपराओं का जश्न मनाना है. यात्रा के दौरान, कैडेट स्थानीय एनसीसी समूहों के साथ जुड़ेंगे, नदी तटों की सफाई और प्लास्टिक कचरे को कम करके ””स्वच्छ भारत”” पहल में योगदान देंगे और भारत की समृद्ध सांस्कृतिक परंपराओं को बढ़ावा देने और पर्यावरण संरक्षण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए ””नुक्कड़ नाटक”” करेंगे. इसी क्रम में शनिवार को में शहर के गोला घाट पर ब्रिगेडियर राम नरेश ने ए.डी.जी. मेजर जनरल ए.एस बजाज साहब का बक्सर गोला घाट के पास स्वागत किया.ब्रिगेडियर रान नरेश ने नेवल यूनिट के कैडेटों का भरपूर स्वागत किया.इस प्रतियोगीता में बिहार झारखण्ड और उत्तराखण्ड के कैडेटी को फ्लैग ऑफ का झंडा दिखाया.नेवल यूनिट को 30 बिहार बटालियन कमाण्डर कर्नल रितेश रंजन के द्वारा बक्सर में सास्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. सभी कैडेटो ने अपने नृत्य कला और नाटक का कार्य को पूरा किया. कमांडर ने 30 बिहार बटालियन के सभी पीआइ और कैडेटों के कार्य की सराहना की, कमाण्डर ने नेवल यूनिट के कैडेटो को बिहार कि संस्कृति और यहां के बारे में बताया. यहां नेवल यूनिट के कैडेटी को कमाण्डर ने बक्सर से पटना के लिए फ्लैग ऑफ का झंडा दिखाया तथा गया ग्रुप के कमाण्डर राम नरेश साहब ने कमाण्डर बी आर सिंह और कमाण्डर रानी कुमार को बधाई दी. इसमें 30 बिहार बटालियन के सभी पीआई सब मेजर दुबराज साहू, सब जय प्रकाश, सब महेश प्रसाद, नायब सब डीके सिंह नायब सब धीरज सिंह, बीएचएम राम अवतार, सीएचएम राहुल कुमार, नायब/सब थापा, हवलदार सुमन सौरव, हवलदार हरेंद्र शामिल हैं. एनके सुमन सौरव, सीएफएन आलोक कुमार ने नेवल यूनिट को प्रशिक्षण में अहम भूमिका निभायी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें