17 मई- फोटो- 11- लोगों को वोटिंग के लिए जागरूक करते संध्या चौपाल में मौजूद बीडीओ व अन्य चौसा. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न पंचायतों में एक जून को होनेवाले लोकसभा चुनाव को लेकर स्वीप के माध्यम से मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है. पलियां पंचायत के गोसाईपुर गांव में बीडीओ अशोक कुमार के नेतृत्व में संध्या चौपाल का आयोजन किया गया. इस दौरान मतदाताओं को मताधिकार का उपयोग करने के लिए शपथ दिलायी गयी. संध्या चौपाल में लोकसभा चुनाव में निश्चित रूप से मतदान करने की अपील की गयी. कहा कि लोकतंत्र को जीवित व जागृत बनाये रखने में मतदान आवश्यक है. बक्सर लोकसभा में सातवें चरण में आगामी 01 जून को मतदान होना है. इस दिन एक-एक मतदाताओं को सारा काम छोड़कर सबसे पहले मतदान करना है. मतदान के लिए दूसरों को भी प्रेरित करना है. इसको लेकर जिविका दीदियों द्वारा रंगोली भी तैयार किया गया था. जिसमें दर्शाया गया था कि वोटिंग को लेकर बूथों तक आम लोगों को पहुंचना जरूरी है. कहा कि जिला निर्वाचन के द्वारा इस बार के चुनाव में 80 प्रतिशत से अधिक मतदान का लक्ष्य रखा गया है. लक्ष्य को हासिल करने के लिए सभी का मतदान करना जरूरी है. संध्या चौपाल में जिविका समूहों से जुड़ी जीविका दीदियों के अलावे आम नागरिकों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है