कर्मियों की हड़ताल से नप की सफाई व्यवस्था का बुरा हाल
र्यपालक पदाधिकारी के दुर्व्यवहार से नाराज सफाई कर्मियों ने शनिवार को कार्य बहिष्कार किया
डुमरांव. कार्यपालक पदाधिकारी के दुर्व्यवहार से नाराज़ सफ़ाई कर्मियों ने शनिवार को कार्य बहिष्कार किया. नगर परिषद के सभी सफ़ाई कर्मी स्टेशन रोड पुराना नगर पालिका भवन के बाहर अहले सुबह से नारा बाजी करने लगे. सफ़ाई कर्मियों ने शहर में जुलूस भी निकाला. सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य सड़क से लेकर गली-मोहल्लों में कूड़े का ढेर देखने को मिला. बाजार में कूड़ा से निकल रहें दुर्गंध से लोग नाक बंद कर आवागमन करते दिखें. सफाई कर्मियों ने कहां एनजीओ हमेशा हड़ताल के दौरान आश्वासन दिया है. लेकिन इस बार मांग पूरा होने तक हड़ताल जारी रहेगा. सात सूत्री मांगों में कोराना काल का बकाया राशि की भुगतान यथा शीघ्र, सभी सफाईकर्मियों को कुशल श्रमिक का दर्जा दिया जाय, सभी सफाई कर्मीयों के पिछले सभी तरह के ईपीएफ की बकाया राशि का तत्काल भुगतान करते हुए सभी तरह के त्रुटियों को दूर कर अद्यतन किया जाय और अविलंब खाते में जमा किया जाय, आसमान छूती महंगाई को देखते हुए सभी मजदूरी का दैनिक मजदूरी कम से कम 600 रु प्रतिदिन निर्धारित किया जाय, मासिक अवकाश का भी दैनिक मजदूरी के रुप में भुगतान किया जाय, सफाई कार्य नगर परिषद् द्वारा विभागीय कराया जाय, एनजीओ के द्वारा मनमानी पूर्ण तरीके से मासिक भुगतान पर रोक लगाते हुए महीने के प्रथम सप्ताह में भुगतान करने की गारंटी किया जाय, आदि शामिल हैं. इस आन्दोलन में यूनियन के नेता भगवान दास और शंकर तिवारी मौजूद रहें. सफ़ाई कर्मियों ने शहर में जुलूस भी निकाला. सफाई कर्मियों के हड़ताल पर जाने से नगर परिषद क्षेत्र के मुख्य सड़क से लेकर गली-मोहल्लों में कूड़े का ढेर देखने को मिला. बाजार में कूड़ा से निकल रहें दुर्गंध से लोग नाक बंद कर आवागमन करते दिखें. सफाई कर्मियों ने कहां एनजीओ हमेशा हड़ताल के दौरान आश्वासन दिया है. लेकिन इस बार मांग पूरा होने तक हड़ताल जारी रहेगा. इसके अलावे रमिया, बिंदा, शीला, रिंकू, स्नेहा, लाखो देवी, दीपक, रूपक, धर्मेंद्र, मिथलेश राम, मुना मुसहर, थेमल मुसहर, सुदामा, जीतन, बिगन सरोज राम, रिंकू बसफोर सहित सभी सफ़ाई कर्मी मौजूद रहें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है