20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सांस्कृतिक कार्यक्रम में डॉडिया नृत्य से छात्राओं ने मनमोहा

फाइल- 6- सांस्कृतिक कार्यक्रम में डॉडिया नृत्य से छात्राओं ने मनमोहा

फोटो- 5- सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नौ दुर्गा का रूप धारण किये छात्राएं. चौसा. नगर के अखौरीपुर गोला स्थित द एआरसी स्कूल के प्रांगण में बुधवार को डांडिया नृत्य सह सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया. नन्हे-मुन्ने छात्र-छात्राओं ने सीता, राम, लक्ष्मण, मां दुर्गा के रूप धारण कर सभी के मन मोह लिया. छात्र छात्राओं ने डांडिया नृत्य प्रस्तुत किया. छात्र-छात्राओं के साथ-साथ स्कूल के सभी शिक्षक ओर शिक्षिकाओं ने डांडिया में हिस्सा लिया. इस मौके पर डायरेक्टर सरफराज सर ने कहा कि धार्मिक मान्यता के अनुसार डांडिया मां दुर्गा और महिषासुर के बीच हुए युद्ध को प्रदर्शित करता है. डांडिया में उपयोग होने वाली रंगीन डंडियां मां दुर्गा की तलवार मानी जाती हैं और इसलिए इसे तलवार नृत्य भी कहा जाता है. गरबा और डांडिया के जरिये भक्तजन मां दुर्गा को प्रसन्न करने की कोशिश करते हैं. इस तरह के आयोजनों से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई के साथ-साथ एक मनोरंजन भी हो जाता है. कार्यक्रम में नवदुर्गा के रूप में रिया तिवारी, सलोनी, आस्था, खुशी राय, शिवानी, आकृति सिंह, श्रेया सिंह, मानसी, महिमा सिंह, आयुषी तिवारी, अपूर्वा, आकृति, आरुषि और सीता, राम और लक्ष्मण के रूप में नंदनी, ओमबाबू, तन्मय आदि ने सराहनीय प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें