फाइल- 16- शराब के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त
शराब के साथ युवक गिरफ्तार, बाइक जब्त
20 मई- फोटो-11- शराब के साथ गिरफ्तार युवक चौसा. उत्पाद पुलिस ने चेकिंग अभियान के दौरान चौसा चेक पोस्ट के पर एक युवक को शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. उत्पाद विभाग के चौसा चेकपोस्ट प्रभारी दिलीप कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार को चौसा चेकपोस्ट पर यूपी से आनेवाले हरेक लोगों व वाहनों की सघन जांच तैनात पुलिस बलों के द्वारा की जा रही थी. इसी बीच यूपी की ओर से बाईक से आ रहे एक व्यक्ति को पुलिस बलों ने रूकवाया और जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से अंग्रेजी शराब 0.360लीटर बरामद हुआ और युवक ने शराब पी रखी थी . पुलिस बलों ने शराब को जब्त कहते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया गया. शराब के साथ गिरफ्तार किए गया युवक रवि कश्यप ग्राम-कोयलाघाट, थाना – विशेश्वरगंज , जिला-गाजीपुर का रहने वाला है. जिसके विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत केस दर्ज करते हुए जेल भेज दिया गया. उक्त चेकपोस्ट पर शराब के विरूद्ध अभियान निरंतर जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है