18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

फाइल- 7- स्कूली छात्रों ने हरित दीपावली मनाने का लिया संकल्प गांव को स्वच्छ सुंदर बनाने का किया अपील

स्कूली छात्रों ने हरित दीपावली मनाने का लिया संकल्प

30 अक्टूबर- फोटो- 4- रंगोली के साथ स्कूली छात्र. 30 अक्टूबर- फोटो- 5- रंगोली के साथ आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे. राजपुर. प्रखंड के विभिन्न स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों बच्चों ने हरित दिवाली मनाने का संकल्प लिया. उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय देवढिया में स्कूल की छुट्टी होने से पूर्व विद्यालय के शिक्षक धनंजय मिश्र व प्रधानाध्यापक मो असजद ने बच्चों को जानकारी देते हुए बताया कि जलवायु में हो रहे लगातार परिवर्तन से हमारे वातावरण एवं वायुमंडल पर इसका बुरा असर पड़ रहा है. कोरोना काल में बहुत से लोग कई खतरनाक बीमारियों की चपेट में आने से मौत के गाल में समा गये. वातावरण को शुद्ध रखने एवं मौसम को अनुकूल बनाए रखने के लिए इस बार हरित दिवाली मनायेंगे. सभी लोग वैसे पटाखों का इस्तेमाल करेंगे जिससे प्रदूषण कम हो. अत्यधिक विस्फोटक पटाखों का उपयोग नहीं करेंगे. इस मौके पर विद्यालय की छात्रा रिया कुमारी, स्वीटी यादव, सरिता, अंशु, कृति मिश्रा, प्रज्ञा, नीतु, नन्दनी, दिक्षा, अनिशा, सोनम, गुलाब्शा, कुन्ती, साक्षी, रौशनी, सीमा, प्रिया, दिक्षा, विश्वास, दिव्या, वर्षा, रागिनी, प्रियांशु, ब्यूटी, कृति, संजना, जिया, खुशबू, अनुप्रिया, गोल्डी, काजल, अनिशा, श्रेया, रिजवाना, संजीत कुमार ने रंगोली बनाकर संकल्प लेते हुए गांव को भी स्वच्छ सुंदर बनाने का अपील किया. संगराव आंगनबाड़ी केंद्र पर सेविका सीमा देवी ने पौष्टिकता का संकेत के साथ रंगोली बनाकर बच्चों को पौष्टिक आहार देने के लिए प्रेरित किया. साथ ही बच्चों को भी बताया कि इस दीपावली हम लोगों को प्रदूषण से मुक्त दीपावली मनाना है. स्वच्छता समन्वयक रविकांत मिश्रा ने पंचायत के ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि गांव को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने के लिए स्वच्छता मिशन के तहत अभियान चलाया जा रहा है. जिस अभियान में सहयोग कर आप सभी इसको सफल बनायेंगे. जिन पंचायतों का चयन किया गया है. उन पंचायतों में कचरा प्रबंधन के लिए स्वच्छता ग्रही की नियुक्ति कर दी गयी है. सभी पंचायत के वार्डों में साफ सफाई का काम शुरू कर दिया गया है. पंचायतों में डेंगू एवं कई संक्रामक बीमारियों से बचाव के लिए यहां फाॅगिंग मशीन भी उपलब्ध कराया गया है. जिसमें तियरा पंचायत में इस मशीन की खरीद कर ली गयी है. इसके अलावा अन्य पंचायतों में भी इसकी व्यवस्था की जा रही है. शीघ्र ही सभी पंचायतों में इस अभियान को गति दी जायेगी. आम जनों से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि इस दिवाली में हम सभी साफ सफाई पर विशेष ध्यान देंगे. बाजार से खरीदने वाले सामानों पर विशेष ख्याल रखेंगे. बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने प्रखंडवासियों से अपील किया कि हर्षोल्लास पूर्व माहौल में दिवाली का त्योहार मनाएं. स्वच्छता अभियान को सफल बनाएं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें