Buxar News: बसंतोत्सव पर स्कूली छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में मोहा मन

प्रखंड के आवासीय शिशु सदन विद्यालय में सरस्वती पूजा के अवसर पर बसंत उत्सव का आयोजन किया गया. जिसके अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रयाज्ञ पांडेय ने की

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 10:23 PM

राजपुर

. प्रखंड के आवासीय शिशु सदन विद्यालय में सरस्वती पूजा के अवसर पर बसंत उत्सव का आयोजन किया गया. जिसके अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रयाज्ञ पांडेय ने की. कार्यक्रम के आरंभ से पूर्व मां सरस्वती की भव्य पूजा अर्चना वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ की गयी.उसके बाद कार्यक्रम का उद्घाटन मुखिया अनिल सिंह, आनंद प्रकाश सिंह ने दीप जलाकर की. विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने इस उत्सव पर मां सरस्वती से जुड़ी विभिन्न पहलुओं पर झांकी एवं गीतों की प्रस्तुति कर लोगों को खूब झुमाया.बच्चों ने भक्ति गीत जमकर डांस किया. छात्रों का उत्साहवर्धन करने के लिए पहुंचे राजपुर विधायक विश्वनाथ राम ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं.पढ़कर देश का नाम रोशन करेंगे. आज बदलते समय के साथ जिस तरह से शिक्षा की मांग बढ़ गई है.उस दौर में बच्चों को बेहतर शिक्षा देना जरूरी है. थाना अध्यक्ष संतोष कुमार ने बच्चों को संबोधित कर कहा कि आज सोशल मीडिया के चंगुल में आकर अधिकतर बच्चे अपने जीवन बर्बाद कर रहे हैं. जिससे दूर रहने की जरूरत है. सबसे अधिक किताबों से जुड़कर रहने की जरूरत है. प्रतियोगिता का दौर चल रहा हैं. कड़ी लग्न एवं मेहनत के साथ अगर पढ़ाई करेंगे तो निश्चित तौर पर आगे आने वाले दिनों में सफलता मिलेगी. इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिका मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version