14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विद्यालय में शिक्षक को आया हार्ट अटैक, मौत

Buxar News स्थानीय प्रखंड के मध्य विद्यालय नगवां में हार्ट अटैक आने से शिक्षक की मौत हो गयी

बक्सर फोटो-01कागजी कार्रवाई पूरी करती पुलिस. बक्सर के मध्य विद्यालय नगवां में हुई घटना सिमरी (बक्सर). स्थानीय प्रखंड के मध्य विद्यालय नगवां में हार्ट अटैक आने से शिक्षक की मौत हो गयी. मृत शिक्षक विश्वनाथ राय (35 वर्ष) आशापड़री गांव के रहनेवाले थे और 2014 बैच के नियोजित शिक्षक थे. सोमवार को चेतना सत्र के बाद लगभग 10:30 बजे वह कक्षा में पढ़ाने जा रहे थे, तभी उनकी तबीयत खराब हो गयी. प्रधानाध्यापक ललन राम ने बताया कि अचानक उनके सीने व पेट में दर्द हुआ, जिसके बाद वह अचेत हो गये. स्कूल के अन्य शिक्षक उन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र सिमरी ले गये. वहां पर डॉक्टरों ने इलाज शुरू किया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका. घटना की सूचना पर आठ साल की बेटी व पांच साल के बेटे के साथ पहुंची शिक्षक की पत्नी दीपिका शर्मा का रो-रोकर बुरा हाल था. शिक्षक की मौत की सूचना पर बीइओ त्रिलोकीनाथ पांडेय, परिवर्तनकारी शिक्षक संघ के जिला संयोजक शालीग्राम दूबे, प्रखंड अध्यक्ष महेंद्र प्रसाद, संरक्षक सुबोध राय समेत दर्जनों शिक्षक पीएचसी पहुंच गये और इसे अपूरणीय क्षति बताते हुए परिजनों को ढांढस बंधाया. वहीं, मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बक्सर भेज दिया. इस संबंध में बीइओ ने कहा कि इस दुख की घड़ी में शिक्षा विभाग शिक्षक के परिजनों के साथ हैं. जल्द ही सरकार की नियमावली के अनुसार अनुग्रह राशि और आश्रित को नौकरी के प्रावधान कि प्रक्रिया पूरी की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें