फाइल- 6- एसडीओ ने किया आयुष्मान कार्ड केंद्रों का निरीक्षण स्कूली छात्रों से लिया फीडबैक
एसडीओ ने किया आयुष्मान कार्ड केंद्रों का निरीक्षण
27 जुलाई- फोटो- 2- छात्रों को जानकारी देते एसडीओ 27 जुलाई- फोटो- 3 ग्रामीणों से पूछताछ करते एसडीओ राजपुर. प्रखंड के विभिन्न पंचायत के पीडीएफ दुकानदारों तथा अन्य केंद्रों पर बन रहे आयुष्मान कार्ड का निरीक्षण एसडीओ धीरेंद्र मिश्रा एवं बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने किया. केंद्र पर पहुंच कर इन्होंने ग्रामीणों को बताया कि आयुष्मान कार्ड बन जाने से पांच लाख तक के मुफ्त इलाज सरकारी तथा गैर सरकारी रजिस्टर्ड अस्पतालों में किया जाना है. जिसका भी नाम राशन कार्ड पर है वह व्यक्ति आगामी 31 जुलाई तक नि:शुल्क इन केंद्र पर पहुंचकर अपना आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे. संबंधित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले अन्य सरकारी कर्मियों को भी निर्देश दिया कि इसकी शत सफलता के लिए लोगों को जागरूक करें और केंद्र तक पहुंच कर उनका आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करेंगे. इस दौरान इन्होंने रघुवंशी कुंवरी प्लस टू उच्च विद्यालय में भी ग्रामीणों से बात कर लोगों को जागरूक किया. तत्पश्चात विद्यालय में चल रहे वर्ग कक्ष में पहुंचकर बच्चों से पढ़ाई का फीडबैक लिया. स्कूली छात्रों को इन्होंने आयुष्मान कार्ड का महत्व बताते हुए कहा कि जिसके घर में अभी लोग आयुष्मान कार्ड नहीं बनाया है. वह केंद्र पर आकर बनवा लें. छात्राओं ने मांग किया कि जिम की व्यवस्था किया जाये. जिस पर इन्होंने सहमति जाहिर करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में इसकी व्यवस्था की जायेगी. विद्यालय के प्रधानाध्यापक ब्रजेश राय ने बच्चों के संख्या के अनुसार मिनी स्टेडियम बनाने की बात रखी. जिस पर उन्होंने कहा कि शीघ्र ही विद्यालय के खेल मैदान में चारों तरफ पौधारोपण एवं खेल के आवश्यक सामान को उपलब्ध कराया जायेगा. इसके अलावा क्षेत्र के हरपुर, बन्नी, देवढिया सहित अन्य जगहों पर पहुंचे बीडीओ सिद्धार्थ कुमार ने केंद्रों पर बन रहे आयुष्मान कार्ड का जायजा लिया एवं संबंधित ग्रामीणों को इसके लाभ से अवगत कराया. इस मौके पर एमओ धर्मवीर भारती के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है