23.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: एसडीओ ने परसनपाह पंचायत सरकार भवन का लिया जायजा

सूबे की मुखिया नीतीश कुमार की संभावित प्रगति यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गयी है. लगातार पदाधिकारी दौरा कर विकास कार्य को मूर्त रूप देने में जुटे हुए है.

सिमरी

. सूबे की मुखिया नीतीश कुमार की संभावित प्रगति यात्रा को लेकर प्रशासनिक तैयारियां शुरू हो गयी है. लगातार पदाधिकारी दौरा कर विकास कार्य को मूर्त रूप देने में जुटे हुए है.

मंगलवार को अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार व प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिकांत शर्मा ने राजपुर परसनपाह पंचायत के पंचायत सरकार भवन एवं कस्तूरबा बालिका विद्यालय के प्रांगण में निर्माणाधीन अशोक वाटिका व बैडमिंटन ट्रैक सहित केशोपुर में निर्मित बहुग्रामी पेयजलापूर्ति केंद्र का जायजा लिया. संभावना जतायी जा रही है कि मुख्यमंत्री बहुग्रामी पेयजल आपूर्ति केन्द्र व राजपुर परसनपाह पंचायत में निर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन करेगें.बताते चलें कि परसनपाह पंचायत में निर्मित माॅडल पंचायत सरकार भवन सुसज्जित आधुनिक सुविधा से लैस है.इस पंचायत भवन में पुस्तकालय, सीएसपी सेन्टर, डाकघर, न्यायालय कक्ष,मिटिंग हाॅल, आरटीपीएस काउंटर सहित सारी सुविधा उपलब्ध है.सबसे खास बात यह है कि पंचायत सरकार भवन के प्रांगण में नक्षत्र वाटिका व रोज वाटिका का निर्माण कराया गया है.नक्षत्र वाटिका आकर्षण का बना हुआ है. जिसमें विभिन्न प्रकार के फूल सहित रूद्राक्ष का भी पौधा लगाया गया है.निरीक्षण के दौरान एसडीओ ने संभावित जन संवाद स्थल, वीआईपी पार्किंग, सामान्य पार्किंग, डी एरिया का भी अवलोकन किया एवं अमिन को नजरी नक्शा तैयार करने का निर्देश दिया गया.पंचायत सरकार भवन मे कार्य प्रारंभ हो जाने के बाद आमजन को सारी सुविधा अपने पंचायत मे हीं मिलने लगेगी.लोगों को भाग दौड से मुक्ति मिल जायेगी.वहीं केशोपुर बहुग्रामी जलापूर्ति केंद्र का भी एसडीओ ने निरीक्षण किया.

निरीक्षण के दौरान कैम्पस का साफ-सफाई एवं भवन का रंग रोगन का कार्य जल्द कराये जाने का निर्देश साइड इंचार्ज को दिया गया.वाटर ट्रीटमेंट प्लांट के कैम्पस मे हैलिपैड बनाने के संबंध मे अधिकारियों से मंत्रणा की .निरीक्षण के दौरान अभियंता मुजाहिद्दीन इस्लाम, बहुग्रामी जलापूर्ति के प्रोजेक्ट मैनेजर उमेश चन्द्रा, राजपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील यादव, राजपुर कला पंचायत के मुखिया राजेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें