Loading election data...

मतदाताओं की परेशानी को दूर करेंगे एसडीओ

एक जून को लोकसभा चुनाव के लिए सामान्य प्रेक्षक एके राय ने अनुमंडल स्थित सभागार में सभी अधिकारियों के साथ बैठक की

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 10:00 PM

डुमरांव. एक जून को लोकसभा चुनाव के लिए सामान्य प्रेक्षक एके राय ने अनुमंडल स्थित सभागार में सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. अनुमंडल मुख्यालय में बने डिस्पैंच सेंटर डीके काॅलेज, प्लस टू राज हाइस्कूल सहित कई बूथों का निरीक्षण किया. इस दौरान मतदान बूथों सहित अन्य कई बिंदुओं पर सामान्य प्रेक्षक ने विशेष दिशा निर्देश दिया. मतदान केंद्र पर रैम्प, पेयजल, शौचालय, बिजली व अन्य सुविधाओं का जायजा लिया. इस दौरान मतदान केंद्र पर बीएलओ उपस्थित रहें

एसडीओ या बीडीओ संबंधित मतदाता की परेशानी को करेंगे दूर

उन्होंने अधिकारियों को भी उचित दिशा-निर्देश दिया. किन्हीं मतदाता को मतदाता पर्ची नहीं प्राप्त होती है, तो एसडीओ या बीडीओ इसकी समीक्षा कर संबंधित मतदाता की परेशानी को दूर करें.अनुमंडल सभागार में बैठक करते हुए सामान्य प्रेक्षक ने कहां कि राजनीतिक दलों या उम्मीदवारों को नियम के विरूद्ध एवं भ्रष्ट तरीकों यथा-मतदाताओं को घूस देना, कंबल, साड़ी-धोती, खाने-पीने की सामग्री बांटना, डराना-धमकाना, मतदान केन्द्र के 100 मीटर के अंदर समझाना-बुझाना, मतदान के 48 घंटे पूर्व चुनाव प्रचार करना, सार्वजनिक बैठक कराना तथा मतदाताओं को मतदान केन्द्र तक वाहनों को ले जाना, ले आना आदि नहीं किया जाए. यदि ऐसा कोई राजनीतिक दल या उम्मीदवार करता हैं, तो उन पर कड़ी से कड़ी कारवाई करते हुए ऐसे उम्मीदवार का नामांकन रद्द किया जाए.

मतदान को लेकर 31 मई को किया जायेगा डिस्पैच

मस्जिद, चर्च, मंदिर, गुरूद्वारा या दूसरे धार्मिक स्थलों का उपयोग प्रचार स्थल के रूप में नहीं किया जाए, इसका विशेष ध्यान दिया जाए. बैठक में बताया गया कि लोक सभा आम निर्वाचन के लिए सभी छह विधानसभाओं के लिए अलग-अलग डिस्पैच सेंटर का निर्धारण किया गया है. जहां से मतदान कर्मियों, पुलिस कर्मियों एवं दंडाधिकारियों आदि का मतदान को लेकर 31 मई 2024 को डिस्पैच किया जाएगा. बताया कि ईवीएम कमिशनिंग का कार्य संबंधित डिस्पैच सेंटर पर किया जायेगा. ईवीएम कमिशनिंग के उपरांत ईवीएम को डिस्पैच सेंटर पर बनाये गए ब्रजगृह में सुरक्षित रखा जाएगा.

-मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत से अधिक करने का लक्ष्य निर्धारित

पोल्ड ईवीएम को बाजार समिति बक्सर स्थित ब्रजगृह में सुरक्षा बलों के अभिरक्षा में सीलबंद कर सुरक्षित रखा जायेगा. अभ्यर्थी यदि चाहें तो ब्रजगृह के सुरक्षा हेतु प्रहरी नियुक्त कर सकते है. आगे बताया गया कि आगामी लोक सभा आम निर्वाचन 2024 में मतदान प्रतिशत 70 प्रतिशत से अधिक करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. प्रखंड स्तर के पदाधिकारी प्रतिदिन क्षेत्र में मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से प्रचार प्रसार करें. लोगों से यह अपील करें कि सभी लोग बुथ पर वोट डालने अवश्य पहुंचे. उन्होंने कहां कि मताधिकार का प्रयोग करने से लोकतंत्र की नींव मजबूत होती है.

-जवानों के लिए थाना क्षेत्र में कई कैंप स्थापित

एसडीएम राकेश कुमार बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर बड़ी संख्या में सीमा सुरक्षा बल के जवानों के लिए थाना क्षेत्र में कई कैंप स्थापित किये जा रहे हैं. लोकसभा चुनाव में केंद्रीय सुरक्षा बलों को ठहराने एवं मतदान के दिन बूथ पर आवश्यक व्यवस्था उपलब्ध कराने को लेकर सभी जरूरी व्यवस्थाओं की निगरानी की जा रही है.

-चुनाव में गड़बडी करने वाले के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई

एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहां कि चुनाव में यदि कोई गड़बड़ी करने का प्रयास करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. एसडीपीओ ने बताया कि आचार संहिता के अनुपालन को लेकर क्षेत्र में सख्ती बरती जा रही है. पुलिस-पब्लिक के बीच मैत्री संबंध तभी स्थापित हो सकेगा, जब लोगों को पुलिस पर विश्वास हो. मौके पर डीडीसी डा महेंद्र पाल, गिरीजेश कुमार, सीडीपीओ नीरू बाला, बीडीओ संदीप कुमार पांडेय सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version