पहली बार ओपेन जिप्सी से प्लस टू राज हाइस्कूल खेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस पर सलामी लेंगे एसडीओ
प्लस टू राज हाइस्कूल खेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य झंडोत्तोलन एसडीओ राकेश कुमार करेंगे.
डुमरांव.
प्लस टू राज हाइस्कूल खेल मैदान में स्वतंत्रता दिवस का मुख्य झंडोत्तोलन एसडीओ राकेश कुमार करेंगे. इसको लेकर अनुमंडल व नगर परिषद प्रशासन तैयारी पूरी कर लिया. साथ ही साथ शहीद दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को लेकर भी शहीद पार्क सहित कार्यक्रम की तैयारी पुरा कर लिया है. वहीं सरकारी व गैर सरकारी संस्थान में झंडोत्तोलन सहित सांस्कृतिक कार्यक्रम को लेकर तैयारी शाम तक चला. एसडीएम व एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी लगातार कार्यक्रम पर नजर रखे हुए हैं. झंडोत्तोलन के बाद मार्च पास्ट में प्लस टू राज हाई स्कूल, सुमित्रा महिला कालेज, राइजिंग सन इंटरनेशनल स्कूल और संत जान सेकेण्डरी स्कूल के बच्चे व बच्चियां शामिल होंगे. एनसीसी आफिसर संजय रंजन सिन्हा, अभ्यानंद प्रजापति, अमृता सिंह के देखरेख में मार्च पास्ट करेंगे.झंडोत्तोलन का समय
अनुमंडल पदाधिकारी का आवासीय कार्यालय 07:30 बजे प्रातः
अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी का आवासीय कार्यालय 07:40 बजे प्रातःशहीद स्मारक स्थल, डुमरांव 08:05 बजे प्रातः
अनुमंडलीय व्यवहार न्यायालय, डुमरांव 08:20 बजे प्रातःअनुमंडल कार्यालय, डुमरांव 08:30 बजे प्रातः
अधिवक्ता संघ, डुमरांव 08:35 बजे प्रातःअनुमंडलीय अस्पताल, डुमरांव 08:40 बजे प्रातः
रेडक्रास सोसायटी कार्यालय, डुमरांव 08:50 बजे प्रातःप्रखंड कार्यालय, डुमरांव 09:05 बजे प्रातः
बाल विकास परियोजना कार्यालय, डुमरांव 09:10 बजे प्रातःप्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डुमरांव 09:15 बजे प्रातः
अवर निबंधन कार्यालय, डुमरांव 09:20 बजे प्रातःनगर परिषद कार्यालय, डुमरांव 09:25 बजे प्रातः
हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेविकाओं ने निकाली रैली : डुमरांव.
सुमित्रा महिला महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के बैनर तले हर घर तिरंगा कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय प्राचार्या सह अध्यक्ष राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ शोभा सिंह ने की. कार्यक्रम पदाधिकारी प्रो शंभू नाथ शिवेंद्र के निर्देशन में राष्ट्रीय सेवा योजना की स्वयं सेविकाओं द्वारा एक विशाल रैली का आयोजन किया गया, जो महाविद्यालय से निकल कर शिवपुरी, चाणक्यपुरी होते हुए महाविद्यालय पहुंचा. रैली के दौरान स्वयं सेविकाओं ने आजादी का जश्न मनायेंगे, घर घर तिरंगा फहरायेंगे का नारा लगाया. मौके पर प्रो श्रीकांत सिंह, डॉ सुनील कुमार सिंह, डॉ प्रमोद कुमार सिंह, डॉ सुभाष चंद्र शेखर, डॉ दिनेश सिंह यादव, चंचल, प्रियांशी, ज्योति, नेहा, अंजली ने भाग लिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है