7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Buxar News: डुमरांव व नया भोजपुर में एसडीम व एसडीपीओ ने निकाला फ्लैग मार्च

रामनवमी पर्व को लेकर डुमरांव व नया भोजपुर में शनिवार की शाम एसडीएम व डीएसपी ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला.

डुमरांव

. रामनवमी पर्व को लेकर डुमरांव व नया भोजपुर में शनिवार की शाम एसडीएम व डीएसपी ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला. रामनवमी को लेकर पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद रखी गई है. फ्लैग मार्च में , एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी, एसडीएम राकेश कुमार व थानाध्यक्ष शंभू भगत सहित दर्जनों थानाप्रभारी के साथ भारी संख्या में पुलिस बल फ्लैग मार्च में मौजूद थे. इस दौरान एसडीपीओ अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि अशांति फैलाने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. अनुमंडल पुलिस का एक ही मकसद है, आप सभी भयमुक्त वातावरण में पूजा एवं रामनवमी का पर्व शांतिपूर्ण तरीके से मनाये. वहीं एसडीपीओ ने कहा कि आपकी सुरक्षा में सदा तैयार पुलिस मुस्तैदी के साथ सुरक्षा देने को तैयार हैं. गौरतलब है कि रामनवमी पर्व पर शांतिपूर्ण तरीके से जुलूस निकालने के लिए डुमरांव के सभी मोहल्लों सहित कई स्थानों पर फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण तरीके से मनाने के लिए अपील की गई. वहीं एसडीओ राकेश कुमार ने कहा कि उपद्रवियों और अशांति फैलाने वाले से पुलिस पूरी सख्ती से निपटने के लिए हर समय तैयार हैं. रामनवमीं के जुलूस को लेकर डुमरांव एसडीएम और एसडीपीओ ने अनुमंडल में फ्लैग मार्च किया. इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से मिलकर प्रशासनिक नियमों के नियमाकुल ही पर्व मनाने पर जोर दिया. एसडीएम ने बताया कि पर्व के दौरान डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा. यदि इस दौरान कोई कानून का उल्लंघन करेगा तो उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही पूजा समिति के लोगों को लाइसेंस निर्गत किया गया है. लाइसेंस निर्गत करते समय ही जुलूस निकालने के लिए रूट क्लियर कर दिया गया है. लोगों से मिलकर एसडीएम ने किसी भी नियम का अवहेलना न करने के लिए अपील करते हुए शांति से पर्व मनाने की सलाह दी. एसडीएम ने कहा कि जिस रूट चार्ट की अनुमति प्रशासन से मीली हैं उन्हीं रूट पर पूजा समितियों द्वारा रामनवमीं का जुलूस निकालने की अनुमति होगी. इसके साथ ही एसडीएम ने जुलूस में किसी तरह के हथियार प्रदर्शन करने वाले युवाओं को सख्त चेतावनी दीया. उन्होंने कहा कि अगर जुलूस में किसी भी प्रकार के हथियार का प्रदर्शन होता हैं तो प्रदर्शन करने वालो के साथ पूजा समिति पर कार्रवाई की जायेगी. पर्व को शांतिपूर्ण एवं सुव्यवस्थित तरीके से मनाने के लिए प्रशासन ने लोगों से अपील की. साफ सफाई को लेकर एसडीएम ने कहा कि नगर परिषद को निर्देश देते हुए बोला गया है कि नगर के विभिन्न इलाकों से जुलूस निकलने वाले रूट को साफ सफाई करवाना सुनिश्चित करें. एसडीपीओ ने कहा कि हमारा मकसद लोगों को सुरक्षा देना और भयमुक्त वातावरण में पर्व को मनाना है. वही सोशल मीडिया पर भी खास नजर रखी जाएगी भड़काऊ मैसेज एवं पोस्ट करने वाले पर पुलिस तुरंत कार्रवाई करेगी. रामनवमी को लेकर समुचित तैयारी पूरी कर ली गयी है. हमलोग रामनवमी के पूर्व संध्या में फ्लैग मार्च किये. लोगों से अपील की गई की रामनवमी का त्यौहार एवं महावीरी जुलूस को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं. राकेश कुमार: एसडीएम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel