बक्सर. समहारणालय सभाकक्ष में शनिवार को जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक हुई. जिसमें आपसी विमर्श कर मुहर्रम एवं श्रावणी मेला पर विधि व्यवस्था को लेकर रणनीति तैयार की गई. बैठक की अध्यक्षता जिला पदाधिकारी अंशुल अग्रवाल एवं पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार द्वारा संयुक्त रूप से की गई. सबसे पहले पर्व को लेकर सदस्यों से उनका सुझाव मांगा गया. जिसपर विमर्श के बाद उसे अमल में लाने का भरोसा दिलाया गया. इस क्रम में सदस्यों ने श्रावणी मेला व मुहर्रम को सौहार्द के साथ संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने का आश्वसन दिया. डीएम द्वारा बक्सर व डुमरांव नगरपरिषद के कार्यपालक पदाधिकारियों को सभी पथों को दुरुस्त कराने तथा साफ-सफाई करने को जिम्मेवारी सौपा गया. इसी तरह विद्युत प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता को सड़कों से गुजरने वाले ओवर हेड तारों को दुरुस्त करने, संबंधित पदाधिकारियों से अग्निशमन एवं चिकित्सा व्यवस्था को लेकर अलर्ट रहने की हिदायत दी गई. कहा गया कि मुहर्रम के जुलूस में शामिल होने वाले कम से कम 10 से 15 लोगों का आधार कार्ड, पहचान पत्र एवं मोबाइल नंबर देना अनिवार्य होगा. वही जुलूस लाइसेंस निर्गत करने के हेतु कतिपय शर्त्तेां का अनुपालन आवश्यक होगा. जिनमें जुलूस में उत्तेजक व भड़काऊ गाना एवं नारेबाजी पर प्रतिबंध का अनुपालन, डीजे के उपयोग पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध, हथियारों के प्रदर्शन पर रोक आदि शामिल हैं. एक माह तक चलेगा श्रावणी मेला इस वर्ष श्रावण माह 22 जुलाई से प्रारंभ होकर 19 अगस्त तक चलेगा. जिसके तहत 22 जुलाई को सावन की प्रथम सोमवारी, 29 जुलाई को द्वितीय सोमवारी, 05 अगस्त को तृतीय सोमवारी, 12 अगस्त को चतुर्थ सोमवारी एवं 19 अगस्त को पांचवा व अंतिम सोमवारी पड़ेगी. श्रावण माह में ब्रह्मपुर स्थित बाबा ब्रह्ममेश्वर नाथ मंदिर में कांवरियों की होने वाली भारी भीड़ के मद्देनजर कार्य योजना तैयार करने की जवाबदेही डुमरांव एसडीओ को दी गई. इसके अलावा कांवरिया मार्गों को मरम्मत करने, साफ सफाई करने, मार्गो में लूज एवं नंगे बिजली के तारों की जांच कर ससमय दुरूस्त करने व अबाध बिजली आपूर्ति करने, पेयजल की व्यवस्था आदि की जिम्मेवारी संबंधित विभागों के पदाधिकारियों को सौंपी गई. इसके अलावा सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों, अनुमण्डल अस्पताल डुमरांव एवं सदर अस्पताल में एम्बुलेंस, आवश्यक दवाइयों के साथ चिकित्सकों की प्रतिनियुक्ति का निर्देश सिविल सर्जन को दिया गया. एसपी ने सुरक्षा संबंधी तैयारियों से अवगत कराते हुए पुलिस को सतर्क कराया. बैठक में उप विकास आयुक्त डॉ. महेन्द्र पाल, सिविल सर्जन सुरेश चन्द्र सिन्हा, अपर समाहर्ता (विभागीय जांच), विशेष कार्य पदाधिकारी समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है