16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुपस्थित लघु सिंचाई प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता से जवाब तलब

बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कृषि टॉस्क फोर्स की बैठक एवं कृषि एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ अंतरविभागीय समन्वय से योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गयी.

बक्सर के जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कृषि टॉस्क फोर्स की बैठक एवं कृषि एवं अन्य संबंधित विभागों के साथ अंतरविभागीय समन्वय से योजनाओं के कार्यान्वयन की समीक्षा समाहरणालय परिसर स्थित कार्यालय कक्ष में की गयी. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि विभाग से प्राप्त अक्षांश/देशांतर के आधार पर पराली जलाने के संबंध में अप्रैल 2024 में 77, मई 2024 में 528 एवं जून 2024 में 113 किसानों का आईडी ब्लॉक किया गया है. इसी प्रकार मैनुअल जांचोपरांत अप्रैल 2024 में 30, मई 2024 में 147 एवं जून 2024 में 52 किसानों का आइडी ब्लॉक किया गया है. अप्रैल एवं मई माह में बडे़ पैमाने पर खेतों में पराली जलाने का मामले प्रकाश में आया है जिसे गंभीरता से लेते हुए पर्याप्त पर्यवेक्षण नहीं करने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी बक्सर एवं अनुमंडल कृषि पदाधिकारी बक्सर से कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया. जिला पदाधिकारी द्वारा इटाढ़ी एवं राजपुर प्रखंड में प्राप्त पराली संबंधी प्रतिवेदन के आकडे़ में भिन्नता पाये जाने पर जांच दल गठित करते हुए जांच कराने का निर्देश दिया गया. वही निकृष पंप योजना के कार्यों की प्रगति के समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता, यांत्रिक अनुपस्थित पाये गये। जिला पदाधिकारी द्वारा उनसे कारण पृच्छा करने का निर्देश दिया गया. साथ ही कार्यपालक अभियंता लघु सिंचाई प्रमंडल बक्सर को बंद पडे़ हुए नलकूपों को समन्वय स्थापित कर मरम्मत कराते हुए यथाशीघ्र चालू कराने का निर्देश दिया गया. जिले की महत्वपूर्ण बैठक में अनुपस्थित रहने के कारण कार्यपालक अभियंता, सोन नहर प्रमंडल बक्सर का वेतन स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें