13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लोकसभा चुनाव की मतगणना को ले बनाये गये अलग-अलग मतगणना कक्ष

मंगलवार को लोकसभा चुनाव की होने वाली मतगणना को लेकर बाजार समिति में अलग-अलग विधानसभा के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाये गये हैं

बक्सर. मंगलवार को लोकसभा चुनाव की होने वाली मतगणना को लेकर बाजार समिति में अलग-अलग विधानसभा के लिए अलग-अलग मतगणना केंद्र बनाये गये हैं. जिसमें सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए एक एवं मतगणना सहायकों/मतगणना पर्यवेक्षकों के लिए प्रत्येक मतगणना कक्ष में अलग-अलग 14 टेबल की व्यवस्था की गयी है. सुबह आठ बजे से मतगणना का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. जबकि ETPBS से प्राप्त डाक मतपत्र की स्कैनिंग के लिए 36 टेबल तथा डाक मतपत्र की गणना के लिए 14 टेबल प्रत्येक विधानसभा वार बनाया गया है. मतगणना कार्य के सफल संचालन के उद्देश्य से निर्वाचन संचालन नियम 1961 के आलोक में प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र के लिए एक-एक सहायक निर्वाची पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. प्रतिनियुक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी अपने संबंधित विधान सभा क्षेत्र के मतगणना एवं मतगणना के पश्चात नियमानुसार इवीएम / स्टैच्यूटरी एवं नन स्टैच्यूटरी के रिसीलीिग भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये सेक्रेट सील एवं R.O. सील से करवाने के लिए पूर्णरूपेण उत्तरदायी होंगे. विधान सभावार सहायक निर्वाची पदाधिकारी के देख-रेख में मतगणना का कार्य 14 टेबल पर होगा अर्थात् प्रत्येक विधान सभा क्षेत्र में एक राउन्ड में 14 मतदान केन्द्रों की मतगणना संपन्न की जाएगी. इवीएम. से मतों की गणना के लिए प्रत्येक मतगणना टेबुल पर एक-एक मतगणना पर्यवेक्षक, एक-एक मतगणना सहायक तथा एक-एक गणना माइक्रो प्रेक्षक की नियुक्ति की गई है. इसके अतिरिक्त सभी हॉल में एआरओ के टेबल पर दो-दो एडिशनल (अतिरिक्त) काउन्टिंग स्टाफ की नियुक्ति की गयी है. जो प्रेक्षक के निदेशानुसार कार्य करेंगें. सभी सहायक निर्वाची पदाधिकारी को मतगणना प्रक्रिया की आवश्यक जानकारी प्राप्त करने के लिये भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतगणना के संबंध में जारी निर्देश पत्र की प्रति उपलब्ध कराया जा चुका है. मतगणना का कार्य अबाध गति से जारी रहे तथा मतगणना टेबलों से प्राप्त मतों का विवरणी प्रपत्र 17 सी के भाग ॥ का संकलन अंतिम रिजल्ट शीट प्रपत्र 20 में अनवरत होता रहें. इसके लिये सहायक निर्वाची पदाधिकारी के टेबल पर पदाधिकारी व कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है.निर्वाची पदाधिकारी एवं प्रेक्षक का कक्ष बाजार समिति के परिसर में बनाया गया है. वही प्रत्येक विधान सभावार बनाये गये बज्रगृह से कन्ट्रोल यूनिट तथा आवश्यकतानुसार वीवीपैट को निर्धारित मतगणना कक्ष में भेजने में वज्रगृह के प्रभारी पदाधिकारी को सहयोग प्रदान करने के लिए अलग से पदाधिकारियों, सहायकों एवं कार्यालय परिचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके साथ ही प्रेक्षक, निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को उनके कार्य में सहयोग प्रदान करने के लिये पदाधिकारियों/सहायकों/कार्यालय परिचारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. मतगणना के उपरान्त इवीएम. सीलिंग के लिए अलग से अभियन्ताओं की प्रतिनियुक्ति की गयी है. निर्वाची पदाधिकारी व सहायक निर्वाची पदाधिकारी का अलग से होगा टेबल विधान सभावार निर्मित मतगणना कक्ष में सहायक निर्वाची पदाधिकारी के लिए दो टेबल एवं आठ कुर्सी एवं मतगणना पर्यवेक्षक एवं मतगणना सहायक के लिए एक टेबल एवं तीन कुर्सी की व्यवस्था रहेगी. उपरोक्त व्यवस्था के अतिरिक्त सहायक निर्वाची पदाधिकारी के बगल में प्रेक्षक की सहायता के लिए एक अतिरिक्त मतगणना पर्यवेक्षक एवं एक मतगणना सहायक को बैठने के लिये एक टेबल एवं दो कुर्सी की व्यवस्था रहेगी, ताकि प्रेक्षक द्वारा प्रत्येक राउन्ड में दो इवीएम का रेंडम चयन एवं गणना कर विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन प्रस्तुत किया जा सके. साथ ही साथ प्रत्येक टेबल पर दो-दो अतिरिक्त मतगणना कर्मी/ माईक्रो प्रेक्षक भी रहेंगे जो राउन्डवार एवं टेबलवार विहित प्रपत्र में प्रतिवेदन संबंधित प्रेक्षक को देंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें