Buxar News: मणिया विद्यालय की सात छात्राओं ने धारण किया जनेऊ

प्रखंड के मणिया एक ऐसा गांव है जहां हर वर्ष बसंत पंचमी के दिन छात्राओं का जनेऊ संस्कार होता है. तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान यज्ञ का आयोजन कर छात्राओं को जनेऊ धारण कराया जाता है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 10:29 PM

नावानगर

. प्रखंड के मणिया एक ऐसा गांव है जहां हर वर्ष बसंत पंचमी के दिन छात्राओं का जनेऊ संस्कार होता है. तीन दिवसीय कार्यक्रम के दौरान यज्ञ का आयोजन कर छात्राओं को जनेऊ धारण कराया जाता है. यह कार्यक्रम मणिया के दयानंद आर्य प्लस टू विद्यालय में होता है. इस विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राएं और गांव की युवतियां यहां आकर अपनी मर्जी से जनेव धारण करती है. शिक्षा के विकास और खत्म हो रहे संस्कार को लेकर चरित्र निर्माण को लेकर यज्ञ का का आयोजन किया जाता है.ताकि महिलाओं को बराबरी का दर्जा मिल सकें.मणिया विद्यालय में पढ़ने वाली प्रमिला कुमारी, रौशनी कुमारी, संध्या कुमारी, अंजलि कुमारी, ज्योति कुमारी, सलोनी कुमारी और अंशु कुमारी ने यज्ञ के बाद वैदिक आचार्य सिधेश्वर शर्मा और आचार्य हरि नारायण आर्य के मंत्रों से जनेऊ धारण कर अपने घर गयी. सबसे पहले इसकी शुरुआत 1972 में हुई थी जब विद्यालय के संस्थापक आचार्य विश्वनाथ सिंह द्वारा अपनी चार पुत्रियों को सरस्वती पूजा के दिन जनेव धारण करवाया था तब से यह प्रथा आज तक चल रहा है. इसकी पुष्टि करते हुए आचार्य सिधेश्वर शर्मा ने कहा कि बुधवार को विद्यालय की सात छात्राओं का जनेव संस्कार हुआ. इनके संरक्षण व सम्मान के बिना कोई भी विकास अधूरा रहेगा. मौके पर प्रधानाध्यापक रंजन कुमार सिंह,आचार्य हरि नारायण आर्य,वकील सिंह कुमारी उषा, कुमारी मीरा समेत कई लोग उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version