27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाली विवाद में गोलीबारी के मामले में सात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, चार गिरफ्तार

रविवार की देर शाम शहर के पीपी रोड में नाली के विवाद को लेकर हुई फायरिंग के मामले में कुल सात नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है

फाइल-25- 19 अगस्त- फोटो- 25- बरामद स्कार्पियों बक्सर. रविवार की देर शाम शहर के पीपी रोड में नाली के विवाद को लेकर हुई फायरिंग के मामले में कुल सात नामजद लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. प्राथमिकी दोनो तरफ से की गयी है. जिसमें दोनों पक्षों की ओर से कुल दो-दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई. गिरफ्तार होने वालों में गोली चलाने वालों में शामिल बबलू गुप्ता और उनका भतीजा अमन गुप्ता शामिल हैं. जबकि विपुल राय फरार हैं. वही दूसरे पक्ष की ओर से गिरफ्तार होने वालों में बिट्टू और दीपक शामिल हैं. वही एक स्कार्पियों भी बरामद की गयी है. इस बाबत सदर एसडीपीओ धीरज कुमार ने बताया कि इस मामले में कुल चार लोगों की गिरफ्तारी की गयी है. मौके से एक स्कार्पियों भी बरामद की गयी है. स्कार्पियों के बारे में पता लगाया जा रहा है. बताया जाता है कि रविवार की देर शाम पीपीरोड के फरिदिया मेडिकल के ठीक सामने नाली के विवाद को लेकर दबंगों ने कुल आठ राउंड फायरिंग की. जिसे लेकर अफरातफरी मच गया. घटना की सूचना मिलते ही नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए. घटना स्थल से एक लाइसेंसी हथियार भी बरामद किया गया है. वही घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार भी नगर थाना पहुंचकर जांच में जुट गए, और हिरासत में लिए गए लोगों से पूछताछ की . इस मामले में नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा ने बताया दोनों तरफ से प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. उन्होंने बताया कि रामस्वरूप अग्रवाल के बयान पर बबलू गुप्ता, उनका भतीजा अमन गुप्ता और विपुल राय पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. जबकि बबलू गुप्ता की पत्नी ज्योति गुप्ता के बयान पर रामस्वरूप अग्रवाल, बबलू अग्रवाल, बिट्टे और दीपक पर प्राथमिकी दर्ज कराया गया है. विपुल राय ने चलायी थी गोली, लोगों ने पकड़कर की धुनाई सरकारी जमीन को फर्जी कागजात के आधार पर रजिस्ट्री कराने के मामले में आरोपित विपुल राय पहले से ही कई मुकदमों में फंसे हैं. पुलिस सूत्रों का कहना है कि आपराधी प्रवृत्ति के विपुल राय ने ही कई राउंड गोली चलायी है. गोली चलाने के बाद स्थानीय लोगों ने उसे पकड़कर जमकर धुनाई की. इसके बाद विपुल राय किसी तरह जान बचाकर वहां से भाग गए. विपुल राय की दोनों पैर में चोट लगा है. पुलिस उनकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है. मौके से बरामद स्कार्पियों विपुल राय के भाई विकास राय का बताया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें